महिला की सरेराह कर दी पिटाई.....!
बीच सडक़ पर पति-पत्नी ने लाठी-डंडों से पीटा
डिंडोरी। प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया। बीच सडक़ में अर्धनग्न होते तक एक महिला को पति-पत्नी ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा था।
यह भी पढ़े -जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण में बीजेपी पार्षदों ने सीएम को याद दिलाया अपना वादा.....
जानकारी के अनुसार कल रविवार को डिंडोरी जिले के ग्राम किसलपुरी में बीच सडक़ पर पति पत्नी ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। दोनों ने मिलकर उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान महिला गिड़गिड़ाती रही, छोडऩे की गुहार लगाती रही, लेकिन पीटने वालों का दिल नहीं पसीजा और वो महिला को पीटते रहे। घटनास्थल पर मौजूद लोग छुड़ाने के बजाए तमाशबीन बने रहे। महिला को बचाने की बजाय मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहे मोबाइल कैमरे में फोटो विडियो करते रहे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद डिंडोरी कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Comments
Post a Comment