अरबाज ने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर की लडक़ी से दोस्ती......

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पार्क में अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा



इंदौर। इंदौर जिले में लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संयोगितागंज थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया हैं, जहां अरबाज ने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर हिंदू लडक़ी से दोस्ती की, फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इंदौर से इस तरह के कई केस आ चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक संयोगितागंज थाना क्षेत्र के ट्रैफिक पार्क में युवती के साथ अश्लील हरकत करते अरबाज को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने अरबाज पर धारा 151 की कार्रवाई की है। हालांकि लडक़ी ने बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम अरबाज है, लेकिन उसने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम में आईडी बनाई थी। उसने हिंदू लडक़ी से अज्जू बनकर ही दोस्ती की और बातें करना शुरू कर दिया। ऐसे ही बात करते-करते उसे अपने धीरे-धीरे अपने प्यार की गिरफ्त में कर लिया। युवती को मिलने के लिए ट्रैफिक पार्क में बुलाया था। जहां बजरंग दल ने अश्लील हरकत करते पड़ा है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़े -सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी कैप्टन गिरफ्तार.....



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में