भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराईं जमीनों पर बनेंगी सुराज कालोनियाँ







देवास। भू-माफियाओं को मध्यप्रदेश से नेस्तनाबूद करने के दृढ़- संकल्प को अमली जामा पहनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में 23 हजार एकड़ से अधिक अतिक्रमित शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है। अब इस भूमि पर सुशासन की नई इबारत लिखने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने गरीब आवासहीन परिवारों के लिए सुराज कालोनियाँ बसाई जायेंगी। भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है। मुख्यमंत्री  द्वारा प्रदेश में जनहित में की जा रही सख्त कार्यवाही से गुण्डे, बदमाश और माफिया खौफज़दा हैं। जन-कल्याण के लिए सख्त फैसले लिये जा रहे हैं। गरीब आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिये सरकार भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 15 हजार करोड़ रूपये से अधिक के मूल्य की 23 हजार एकड़ से अधिक भूमि का उपयोग किया जायेगा। इन पर गरीबों के लिये सुराज कालोनियाँ बसाई जायेंगी। सरकार की दृढ़-इच्छाशक्ति भू-माफियाओं से करोड़ों रूपये की बेशकीमती जमीन से न केवल मुक्त कराई जा सकी है बल्कि इससे भू-माफियाओं के आतंक से भी जनता को राहत मिली है। इसी सप्ताह मंगलवार को खरगोन के मांगरूल रोड पर भू-माफिया योगेश ठक्कर से 60 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 11 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई । इस वर्ष 2022 में ही जबलपुर के थाना बरेला के आदतन अपराधी अब्दुल रज्जाक के कब्जे से 13 करोड़ रूपये मूल्य की 2.5 एकड़ जमीन और माढ़ोताल तालाब की 280 करोड़ रूपये की 40 एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। मंदसौर के सीतामऊ के फरार आरोपी अमजद लाला और रूस्तम पिता शेर बहादुर के कब्जे से ग्राम बेलारी की 13 करोड़ रूपये मूल्य की 4 एकड़ शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया। गुना के कश्मीरा जाट के कब्जे से 20 बीघा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसी प्रकार देवास के बागली थाने के अपराधी नब्बू खान के कब्जे से वन विभाग की 2.53 एक भूमि मुक्त कराई गई। सिंगरौली के जिला बदर भू-माफिया सुरेश चौरसिया के कब्जे से सवा करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की की 5 एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 18 दिसम्बर को भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर आवासहीन गरीब लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिये नीलबढ़ क्षेत्र के ग्राम कलखेड़ा में 40 एकड़ भूमि पर सुराज कालोनी निर्माण का भूमिपूजन किया। कलखेड़ा में भू-माफिया इसरार खान, प्रताप राजवंश, श्याम सिरौनिया के अनाधिकृत कब्जे से 100 करोड़ रूपये के बाजार मूल्य की 40 एकड़ भूमि को मुक्त कराया गया था।
मुख्यमंत्री  चौहान के निर्देशानुसार सरकार द्वारा प्रतिबद्ध होकर भू-माफियाओं को जड़-मूल से नष्ट करने के लिये चलाया गया अभियान बदस्तूर जारी रहेगा। द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में प्रदेश में भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की कोई रियायत न बरती जा रही है, न बरती जायेगी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !