चोरों के हौंसले बुलंदी पर.....! खेत पर बंधी दो भैंस अज्ञात चोर लेकर हुए फरार.....

1 लाख रूपए से अधिक की थी भैंसे, पूर्व में भी मवेशी चोरी होने की हुई वारदातें 



भारत सागर न्यूजहाटपिपल्या।(संजू सिसोदिया) अब तक सूने मकानों को अज्ञात चोर अपना निशाना बना रहे थे, किंतु अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होनें अब बेजुबान पशुओं को भी निशाना बना लिया। हाटपिपलिया के वार्ड क्रमांक 4 के पूर्व पार्षद हाजी सलाम मंसूरी के खेत से अज्ञात चोरों ने खेत पर बंधी हुई भैंस व उनके भाई अयूब मंसूरी के खेत पर से एक भैंस चुरा ली। फरियादी के अनुसार भैंसो की अनुमानित किमत लगभग 1 लाख 40 हजार है। हाजी सलाम मंसूरी व उनके भाई ने बताया कि गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

फरियादी हाजी सलाम मंसूरी व उनके भाई ने बताया कि आज सुबह जब हाजी सलाम मंसूरी के पुत्र अनवर मंसूरी खेत पर दूध निकालने के लिए पहुंचे तो खेत पर भैंस नहीं दिखी। उन्होंने आसपास के खेतों व जंगलों में भैंस को तलाश किया उसके बावजूद भैंस नहीं मिल पाई। फरियादी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 

यह भी पढ़िए -बेटी, माँ और नानी ने राज्य स्तर पर जीता गोल्ड मेडल.....

उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व भी हाटपिपलिया के पुराना बस स्टैंड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने दिनदहाड़े एक चोर को मवेशी चुराते हुए क्षेत्रवासियों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया था। ग्रामीणवासियों ने बताया कि प्रशासन को चोरों पर अपना शिकंजा कसने की जरूरत है ताकि चोरों में पुलिस का भय लगातार बना रहे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में