शव रखकर भोपाल चौराहे पर चक्काजाम ,मारपीट के बाद हुई युवक की मौत,

  करीब 30 मिनट तक बाधित रहा आवागमन...

  कई थानों से फोर्स मौके पर पहुंची....




देवास। चोरल क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने के दौरान दो दिन पहले हुए विवाद में मारपीट के दौरान घायल युवक दीपक ठाकुर निवासी राधागंज देवास की सोमवार को मौत हो गई। पीएम के बाद मंगलवार दोपहर जब शवयात्रा राधागंज से निकाली गई तो उसमें शामिल लोगों ने भोपाल चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते आवागमन बंद हो गया और बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। सूचना मिलने पर कोतवाली, बीएनपी, नाहर दरवाजा सहित अन्य थानों से फोर्स मौके पर पहुंची। एएसपी मंजीतसिंह चावला, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह, कोतवाली टीआई एमएस परमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। चक्काजाम के दौरान लोगों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने, ढाबा तोडऩे व परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगें रखीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा दूसरे जिले का मामला है, घटनास्थल का जो थाना होगा, कार्रवाई वहां से चलेगी, देवास में मर्ग कायम किया गया है। 


See Video Here 








काफी देर की समझाइश के बाद लोग शव लेकर भोपाल चौराहे से हटे। दोपहर करीब 12.55 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ, इसके बाद यातायात को पूरी तरह से सामान्य होने में 10 मिनट से अधिक का समय लग गया, तब तक कई पुलिस जवान व अधिकारी मौके पर ही डटे रहे। उधर चक्काजाम को देखते हुए कई जगह से यातायात डायवर्ट भी किया गया था, हालांकि इसके बाद डायवर्ट वाले मार्गों पर भी आवागमन बढऩे से जाम लगता रहा। 

यह भी पढ़े - दूध लेने घर से निकला था युवक, चार दिनों तक रहा लापता.....

राधागंज निवासी छात्र नेता जितेंद्रसिंह गौड़ ने कहा सोमवार को मामले में प्रकरण दर्ज करवाने चोरल क्षेत्र में गए थे, वहां पुलिस द्वारा आनाकानी की जा रही थी, उसके विरोध में देवास में चक्काजाम किया गया है। यदि हत्या का केस दर्ज कर ढाबा नहीं तोड़ा गया तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में