मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा कर्मियों ने निकाली रैली





देवास। मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुधवार को रैली निकाली। जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर एवं एवं सीएचओ संगठन जिलाध्यक्ष हिमांशी सिंह ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की मण्डुक पुष्कर में चल रही हड़ताल के 14वें दिन रैली निकालकर मप्र सरकार को जगाने का प्रयास किया। संविदा के समस्त कर्मचारी हर जोर जुर्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है..., मदहोश प्रशासन होश में आओ..., संविदा नीति लागू करो... आदि नारो के बैनर, पोस्टर हाथों में लिए धरना स्थल से सयाजी द्वार पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि शासन समय रहते हमारी मांगे नही मानती है तो हमें कठोर कदम उठाना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। शासन क्या हमारी मांगे मरने के बाद पूर्ण करेगी। हमारी दो सूत्रीय मांग नियमित किया जाए। साथ ही बाहर किए स्वास्थ्य कर्मियों को वापस बुलाया जाए। जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम यह आंदोलन जारी रहेगा। संविदा कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुरेश शिंदे का समर्थन प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़िए -हाथ जोड़ो अभियान के तहत विश्वजीत सिंह चौहान ने किया जनसंपर्क

जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश सहित जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई है। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। आने वाले दिनों में जिस तरह कोरोना दूसरे देशों में पैर पसार रहा है, वो दिन दूर नहीं जब हमारे यहां भी दस्तक दे देगा। एक तरफ सरकार कहती है कि कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। वहीं, संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। सरकार का इस तरह का विरोधाभास बयान समझ के परे है। आखिर में जनता को ही बलि का बकरा बनना है। हड़ताल के दौरान भामसं के पदाधिकारी, कर्मचारी सहित जिले के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में