हाथ जोड़ो अभियान के तहत विश्वजीत सिंह चौहान ने किया जनसंपर्क



हाटपिपल्या। नगर हाटपिपल्या में आगमी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हाटपिपलिया में शेलंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में  व विश्वजीत सिंह चौहान प्रदेश चेयरमेन म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया। 

इस अवसर पर कन्हैयालाल सोनी जी, पार्षद पिंटू जमोडीया, रमाकांत जी गोयल, बंटी गरोठिया, सोनू भेरवे पुर्व पार्षद, प्रकाश जाट, मुकेश मालवीय, पप्पू श्रीनाथ, शांतिलाल  पांचाल, कैलाश सोलंकी, महेश पाटीदार, बृजपाल सिंह राजावत, मदन पांचाल, वीरेंद्र ठाकुर, विजय पाटीदार (गांधी), मुकेश वर्मा, गोलू जाट, पियूष सोलंकी, चतरबुज मिस्त्री, दिनेश लखेरा, कैलाश कौशल, रजत यादव, निमेचन डाबी, आशीष पवार, रवि गुर्जर, सोहन मिस्त्री, ईश्वर पाटीदार, प्रेमचंद सोलंकी, दीपक आदि उपस्थित हुए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग