चायनीज मांजे से एक युवक का कटा चेहरा......! जिला प्रशासन व कोतवाली पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई....
नई आबादी में पतंग की दुकान पर मिला चायनीज मांजा, दुकान संचालक गिरफ्तार
देवास। मकर संक्रांति पर्व से पूर्व जिला प्रशासन चायनीज मांजे को लेकर पतंग की दुकानों पर सख्ती से कार्य कर रहा है। उल्लेखनीय है कि चायनीज मांजे से कई लोग घायल हो चुके हैं। लगातार आ रही शिकायतों पर प्रशासनिक अमला कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को मेंडकी ब्रिज पर एक युवक का चायनीज मांजे से चेहरा कट गया। जिसकी शिकायत उन्होनें सिविल लाइन थाना प्रभारी को की है। चायनीज मांजे पर कार्रवाई के चलते प्रशासनिक अमले ने कोतवाली थाना पुलिस के साथ नई आबादी स्थित एक पतंग की दुकान पर प्रशासनिक अमले ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर उसकी दुकान से चायनीज मांजा जब्त किया है।
पिछले कुछ दिनों से चायनीज मांजे के कारण कई लोग घायल हुए है। बताया जाता है कि यह मांजा इतना घातक है कि इससे गला तक कट जाता है। पूर्व में भी कई बार इस प्रकार के मांजे से कई घटनाएं हो चुकी है। चायनीज मांजे को लेकर पतंग की दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासनिक टीम में तहसीलदार पूनम तोमर सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार के साथ पुलिस बल मौजूद था। अधिकारियों ने सूचना के आधार पर नई आबादी स्थित प्रियांशु इलेक्ट्रिकल दुकान पर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें -जेल अधीक्षिका का नवाचार : महिला बंदियों को जेल में मिल रहा क-ख-ग का ज्ञान.....
जहां बड़ी तादात में पुलिस को चायनीज मांजा मिला। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दुकान संचालक रवि पिता लीलाधर नरवरिया को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। उन्होनें बताया कि कलेक्टर ने चायनीज मांजे को प्रतिबंधित किया है। जिस भी पतंग की दुकान पर चायनीज मांजा मिलता है तो दुकान संचालक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चायना डोर के 11 रोल जब्त किए
जिले में चाइना डोर के विक्रय पर धारा 144 के तहत प्रतिबंधित किया गया है इसी आदेश के परिपालन में देवास नगरीय क्षेत्र में तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा तीन बत्ती चौराहा, अलंकार मार्केट, बस स्टैंड, नई आबादी में 6 दुकानों पर औचक कार्यवाही की गई। जिसमें नई आबादी स्थित प्रियांशु इलेक्ट्रिकल्स स्थित रवि पिता लीलाधर नरवरिया के यहां से चायना डोर के 11 रोल जब्त किए गये। नरवरिया के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा अंतर्गत अपराध का प्रकरण तहसीलदार द्वारा कायम कराया गया। तहसीलदार श्रीमती तोमर ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
युवक का मांजे से कटा चेहरा
राजाराम नगर निवासी अंकित पिता सुरेश जैन मंगलवार शाम को मेंढकी रोड़ ब्रिज से बाजार की और जा रहे थे उसी दौरान चायनीज मांजे से उनका चेहरा कट गया जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उनको चेहरे पर 4 टांके आए है। उन्होनें इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर चायना डोर को प्रतिबंध करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment