टॉकिज परिसर में पठान फिल्म का प्रोमो पोस्टर फाडक़र किया विरोध.....

भगवा रंग का अपमान करने वाली फिल्म को देवास में चलने नहीं दिया जाएगा : राजेश यादव



देवास। पिछले कुछ दिनों से पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों का कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही फिल्म में एक गाने को लेकर भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए फिल्म के कलाकार शाहरूख खान का पुतला दहन कर विरोध किया था। इसी के चलते शुक्रवार शाम को भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने उज्जैन रोड़ स्थित टॉकिज केे परिसर में पठान फिल्म का प्रोमो पोस्टर फाडक़र विरोध कर कहा कि इस फिल्म का यहां पर प्रसारण नहीं करने दिया जाएगा। 


यह भी पढ़िए -पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले ! कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के ...? यहां देखें सूची ....

गत कुछ दिनों से फिल्म पठान के एक गाने को लेकर भाजपाई नेताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पूर्व गाने को लेकर विकास नगर चौराहे पर फिल्म के किरदार शाहरूख खान का विरोध कर उनका पुतला जलाया गया था। इसी तारतम्य में शुक्रवार को उज्जैन रोड़ स्थित अभिनव टॉकिज प्रांगण में पठान फिल्म का आगामी 25 जनवरी को रिलिज होने का प्रोमो पोस्टर लगा था उसे भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने फाडक़र उसका विरोध किया।


यह भी पढ़िए -अवैध शराब व गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर को की शिकायत

 इस संबंध में पार्षद राजेश यादव ने कहा कि पठान मूवि में जिस प्रकार से कलाकारों ने भगवा रंग पहनकर नृत्य करके भगवा रंग का अपमान किया था उसको लेकर पूरे देश भर में रोष का माहौल है। पूर्व में भी विकास नगर चौराहे पर शाहरूख खान का पुतला दहन किया गया था। उन्होनें कहा कि शहर में भगवा रंग को अपमान करने अशि£लता फैलानी वाली फिल्म यहां चलने नहीं देंगे। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में