8 साल पुराने दंगे में न्यायालय ने दिया फैसला : 40 आरोपियों को सुनाई 7-7 वर्ष की सजा, 2 आरोपियों को किया बरी.....
प्रकरण में 47 आरोपी में से 4 नाबालिक थे, 1 की फैसला आने से पहले हुई थी मौत
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में 8 साल पुराने मामले में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। कुल 40 आरोपियों को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। वहीं 2 आरोपी को बरी किया गया है। फैसले को देखते हुए न्यायालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वर्ष 2014 में थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला का प्रयास हुआ था। जिसमें पुलिस ने 47 लोगों को आरोपी बनाया था।
यह भी पढ़े -मैं चल नहीं सकती, मुझे मेरे पांव पर खड़ा होना है.......!
खंडवा में वर्ष 2014 को एक फेसबुक पोस्ट से फैले तनाव के बाद 30 जुलाई की रात पूरे शहर में कफ्र्यू लगा दिया गया था। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर गस्त की थी। इसी दौरान पुलिस घासपुरा के बांग्लादेश क्षेत्र में पहुंची थी। इस दौरान 1 अगस्त को पुलिस पर कुछ लोगों ने घरों की छत से पत्थर और कांच की बोतलें फेंक जानलेवा हमले की कोशिश की थी। जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। साथ ही पुलिस के कई वाहनों के कांच और उस समय के तत्कालीन टीआई का हेलमेट टूट गया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने 47 लोगों को आरोपी बनाया था। जिसमें से चार नाबालिग थे और एक की मौत फैसला आने के पहले हो गई थी। इस तरह इस पूरे मामले में कुल 40 आरोपियों को न्यायालय ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। वहीं दो लोगों बरी किया है। फैसले के मद्देनजर न्यायालय परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
Comments
Post a Comment