सुबह की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन !
आज लगायें अपने मोबाइल पर ये स्टेटस
आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या है,
इसमें नही कि आपके पास क्या है.
पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए।
तरक्की की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
मंजिल तक पहुँचना है तो दूरियाँ नहीं देखते,
जहाँ उम्मीद हो वहाँ मजबूरियाँ नहीं देखते।
जीवन में कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नहीं,
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।
Comments
Post a Comment