3 पार्षद प्रतिनिधियो ने अनाधिकृत रूप से निगम प्रकाश विभाग स्टोर से उठाई एलईडी....

एलईडी वापस करने के लिए आयुक्त ने दिया सूचना पत्र, जमा नहीं करने पर होगी एफआईआर 



देवास। नगर निगम के प्रकाश विभाग में आगामी दिवसो मे संभावित क्रय की जाने वाली एलईडी लाईट संबंधित कान्ट्रेक्टर द्वारा प्रदाय किये जाने के एलईडी लाईट सेंपल के रूप मेे निगम प्रकाश विभाग के स्टोर मे दी गई थी।




 जो सेंपल चेक के पश्चात क्रय की जानी थी किन्तु गुरूवार को वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद प्रतिनिधि प्यारे मियां पठान, वार्ड क्रमांक 11 के निगम प्रतिपक्ष नेता व पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार के द्वारा शहर में लगने वाली एलईडी के सेंपल 15 नग बिना प्रकाश विभाग स्टोर किपर की सहमति व अनाधिकृत रूप से उठाकर ले जाने पर आयुक्त द्वारा तीनो पार्षद प्रतिनिधियो को अनाधिकृत रूप से निगम प्रकाश विभाग स्टोर से ले जाई गई। एलईडी वापस प्रकाश विभाग स्टोर में 24 घंटे मे जमा कराने का सूचना पत्र दिया गया है। समयावधी में एलईडी जमा नहीं किये जाने पर संबंधितो के विरूद्ध  वैधानिक कार्यवाही के साथ एफआईआर भी दर्ज की जावेगी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में