विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, 24 टीमो ने लिया हिस्सा






देवास। नेहरू युवा केंद्र एवं खेल एवं युवा कल्याण देवास के सहयोग से दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 28 दिसम्बर को तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में वालीवाल की 6 टीम कबड्डी, 18 दौड़ एवं गोला फेंक की टीमो ने हिस्सा लिया। खेल कि रेफरशिप यूनुस खान, जया बघेल, जितेंद्र पवार, जावेद पठान ने किया। 

आयोजन में विशेष रुप से उपस्थित हेमंत सुवीर जिला खेल अधिकारी देवास ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि पूरी खेल भावना से खेलें। इस अवसर पर सलीम शैख, खेल प्रशिक्षक मध्यप्रदेश कराते संघ सचिव विनय यादव एवं अशोक महेश एंव कराते  प्रशिक्षक आशीष माली उपस्थित थे। वालीवाल विजेता वालीवाल फीडर सेंटर देवास एवं उपविजेता स्पोर्ट्स पार्क देवास रहा।

कबड्डी विजेता बजरंग क्लब देवास एवं उपविजेता सुकल्या क्षिप्रा रहा । दौड़ मे रवि यादव  प्रथम,गौतम चौधरी दितीय,  सुभाष परमार, तृतीय रहा। गोला फेक मे अजय बिलावलिया प्रथम, निरंजन द्दितीय एवं गौरव तृतीय रहा। संचालन अनिल जैन कार्यक्रम पर्यवेक्षक एवं सैयद सादिक अली ने किया।  आभार राजेश बराना प्रजापति ने माना। युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में