पट्टे की जमीन में नामांतरण कराने के लिए पटवारी ने मांगे 20 हजार रूपए
लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ धरदबोचा
शिवपुरी। रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं ना कहीं किसी ना किसी विभाग में रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। अब शिवपुरी जिले से एक मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पट्टे की जमीन असल मालिक के नाम पर चढ़ाने के लिए 20 हजार रूपए पटवारी ने मांगे थे।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में फरियादी बादाम सिंह लोधी अपने पट्टे की जमीन पर असल नाम चढ़वाने के लिए पटवारी लाखन सिंह बारले के पास पहुंचा था। जिसके बदले पटवारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त से की। फरियादी ने लोकायुक्त टीम को बताया था कि उसकी पिछोर मेें पट्टे की जमीन है जिसका नामांतरण कराना था उसके लिए पटवारी ने उससे 20 रूपए की मांग की थी। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने फरियादी की शिकायत पर गुरूवार को पटवारी लाखन सिंह को फरियादी बादाम सिंह लोधी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आरोपी पटवारी पर अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़िए -घर से दूर रहने वाले मतदाता भी कर सकेंगे मतदान
Comments
Post a Comment