20 दिन की उमरा यात्रा के लिए 9 हाजियों का जत्था हाटपिपलिया से मक्का मदीना के लिए हुआ रवाना.....
हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)। उमराह यात्रा पवित्र काबा (मालिक के पवित्र घर) के लिए एक यात्रा हैं। यात्रा पर जाने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष, मदीना मस्जिद के सदर एहसान भाई मंसूरी सपत्निक यात्रा के लिए समारोह पूर्व आयोजन के साथ रवाना हुए। उपरोक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्र से आए विशिष्ट, प्रबुद्ध, गणमान्य लोगों ने उनका पुष्पमाला से अभिनंदन कर उनकी पवित्र यात्रा के लिए मंगल शुभकामनाएं अर्पित की। एहसान मंसूरी के साथ नगर से कुल 9 हाजी उमरा की पवित्र यात्रा के लिए 20 दिनों के लिए मक्का में के रखना रवाना हुए।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी नगर में सभी धर्म के सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। नगर में हर धर्म के कार्यक्रम को बड़े ही सौहार्द एवं भाईचारे के साथ हर धर्म के लोगों द्वारा मिलजुल कर मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम में नगर के सर्व धर्म के लोगों ने एहसान मंसूरी का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। अपनी उमराह की यात्रा पर रवाना होने से पहले एहसान मंसूरी ने कहा कि वह 20 दिन की उमराह की यात्रा के लिए मक्का मदीना जा रहे हैं जहां पर 10 दिन मक्का में एवं 10 दिन मदीना में रहकर उमराह के अरकान अदा कर नगर के लिए वापसी करेंगे एवं पूरे देश में अमन शांति की दुआ करेंगे।
यह भी पढ़िए -शासकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर हुआ आरंभ.....
इस अवसर पर पूर्व विधायक के पुत्र राजवीर सिंह बघेल, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि हारून मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि बंसीलाल तंवर, ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी, कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, पूर्व सरपंच भरत सिंह जादौन देवगढ़, वकील मंसूरी, शफी मंसूरी, पूर्व पार्षद ईस्माइल टेलर, कान्हा मिस्त्री, इरशाद मंसूरी, मनोहर भाटिया, बंटी गरोठिया, पप्पू श्रीनाथ, शाकिर मंसूरी, नौशाद पटेल, सलीम मंसूरी, करीम खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment