16 वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर सॉफ्टटेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने मध्यप्रदेश की टीम गुजरात रवाना....
देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि अहमदाबाद (गुजरात) में 26 से 30 दिसंबरतक आयोजित 16 वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर सॉफ्टटेनिस बालक/बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के मध्यप्रदेश दल रवाना हुआ है। जिसमें बालक टीम से निपुण सांगते, रोशन मुकाती, आदित्य बालोदिया, हिमांशु शर्मा, मधुसूदन नायक, जयष उपाध्याय,कृष्ण पाटीदार, अथर्व रघुवंशी बालिका टीम से वैष्णवी रघुवंशी, शांभवी केकेरे, सौम्या चौधरी, माही वर्मा, मान्या शर्मा, पर्ल पहवानी, अव्यकृता राठौर, मनाली शर्मा,वंशिका तिवारी, बालक टीम के कोच गौरव कदम मैनेजर दीपक वर्मा एवं बालिका टीम की कोच प्रीति पंवार मैनेजर अभिषेक परिहार होंगे।
Comments
Post a Comment