डोडाचूरा व अफीम की तस्करी करने वाले पंजाब के दो तस्करों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास।



जावद
। श्रीमान अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) जावद के द्वारा 4 कट्टों में 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व 300 ग्राम अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपीगण (1) हरप्रीतसिंह पिता पालासिंह, उम्र-22 वर्ष, निवासी-काजला 52 धूरी, थाना व जिला संगरूर (पंजाब) एवं (2) रिखीसिंह उर्फ रिक्कीसिंह पिता जग्गासिंह, उम्र-54 वर्ष, निवासी-ग्राम सारोन थाना व जिला संगरूर (पंजाब) को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/15(सी) के अंतर्गत 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000-1,00,000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 8/18(सी) के अंतर्गत 03-03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000-25,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

यह भी पढ़िए -मुख्यमंत्री जी वादा निभाओ..., संविदा शोषण से मुक्त कराओ का नारा लिए संविदा कर्मियों ने निकाली रैली

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक  सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 20 माह पूर्व दिनांक 01.05.2021 दोपहर के लगभग 2 बजे की सिंगोली-तिलस्वा रोड़ की हैं। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक महेन्द्रसिंह द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर सिंगोली-तिलस्वा रोड़ स्थित घाट पर मुखबीर द्वारा बताया ट्रक खड़ा हुवा दिखाई दिया, जिसकी तलाशी लिये जाने पर उसमें रूई की गठानों के बीच रखे हुवे 4 कट्टों में 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व 300 ग्राम अफीम रखी होना पाई गई, जिसकों वह पंजाब ले जा रहे थे। घटनास्थल से आरोपीगण को गिरफ्तार कर व ट्रक तथा डोडाचूरा व अफीम को जप्तकर उनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 04/2021 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करके शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर परिवाद विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़िए -किसान से रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा....!

विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अफीम की तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उन्हें कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक सुशील ऐरन द्वारा की गई।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में