छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए भोपाल चौराहे से नवीन साइंस कॉलेज तक 06 नई बसें होगी संचालित
देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में नवीनविज्ञान महाविद्यालय ग्राम मेंढकीधाकड के पहुंच मार्ग देवास विजयागंजमण्डी मुख्य मार्ग से महाविद्यालय तक का लगभग 1.5 किमी मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गिट्टी व मुरम डालकर समतलीकरण कार्य कर मार्ग को सुगम बनाया गया है। महाविद्यालय के पहुंच मार्ग का तीव्र गति से कार्य करते हुए समयावधि में मार्ग को पक्का डामरीकृत मार्ग बनाया जायेगा। जिससे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने में असुविधा नही होगी। नवीन विज्ञान महाविद्यालय ग्राम मेंढकीधाकड में स्थानांतरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन स्थल पर महाविद्यालय शुरू करने को लेकर मूलभूत सुविधाओं के कार्य किये जा रहे है।
देवास में छात्र-छात्राओं की आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम देवास द्वारा संचालित सूत्र सेवा बसें भोपाल चौराहे से नवीन साइंस कॉलेज तक चलेगी। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक नगर पालिक निगम देवास/ देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड देवास द्वारा 6 नई बसें संचालित की जाएगी। दैनिक रूप से आने जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराए पर छात्र-छात्राओं को सुविधा प्राप्त होगी। छात्र-छात्राएं रियायती दर पर मासिक पास की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के बस पास महाविद्यालय प्राचार्य के उपरांत देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड कार्यालय द्वारा जारी किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment