Posts

Showing posts from December, 2022

भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराईं जमीनों पर बनेंगी सुराज कालोनियाँ

Image
देवास । भू-माफियाओं को मध्यप्रदेश से नेस्तनाबूद करने के दृढ़- संकल्प को अमली जामा पहनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में 23 हजार एकड़ से अधिक अतिक्रमित शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है। अब इस भूमि पर सुशासन की नई इबारत लिखने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने गरीब आवासहीन परिवारों के लिए सुराज कालोनियाँ बसाई जायेंगी। भोपाल के नीलबड़ क्षेत्र से इसकी शुरूआत भी हो गई है। मुख्यमंत्री  द्वारा प्रदेश में जनहित में की जा रही सख्त कार्यवाही से गुण्डे, बदमाश और माफिया खौफज़दा हैं। जन-कल्याण के लिए सख्त फैसले लिये जा रहे हैं। गरीब आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिये सरकार भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 15 हजार करोड़ रूपये से अधिक के मूल्य की 23 हजार एकड़ से अधिक भूमि का उपयोग किया जायेगा। इन पर गरीबों के लिये सुराज कालोनियाँ बसाई जायेंगी। सरकार की दृढ़-इच्छाशक्ति भू-माफियाओं से करोड़ों रूपये की बेशकीमती जमीन से न केवल मुक्त कराई जा सकी है बल्कि इससे भू-माफियाओं के आतंक से भी जनता ...

चोरों के हौंसले बुलंद, मंदिर में दिनदहाड़े की चोरी.....! अज्ञात चोर चांदी के मुकुट लेकर फरार

Image
-भगवान राम-लक्ष्मण, जानकी के 400 ग्राम वजनी तीन मुकुट 35 वर्ष पुराने थे  -रहवासियों ने कहा : एक व्यक्ति बाइक से पूजा करने आया और चुरा ले गया मुकुट देवास। अब तक सूने मकानों को अज्ञात चोर अपना निशाना बना रहे थे, अब अज्ञात चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में ग्राम अमोना में अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े भगवान के मंदिर में प्रवेश कर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी के चांदी का मुकुट चोरी कर लिए और वहां से फरार हो गया। मंदिर के पुजारी को चोरी की खबर तब लगी जब वह मंदिर के पट खोलने के लिए पहुंचे तो भगवान के मुकुट गायब थे। मंदिर के आसपास के रहवासियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में एक व्यक्ति बाइक से आया और मंदिर में दर्शन करने की नियत से आया था। कुछ देर के बाद वह यहां से चला गया। चोरी की सूचना मंदिर के पंडित ने औद्योगिक थाने को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने फरियादी पंडित की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।  औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम अमोना में स्थित श्री राम मंदिर में शुक्रवार द...

चोरों के हौंसले बुलंदी पर.....! खेत पर बंधी दो भैंस अज्ञात चोर लेकर हुए फरार.....

Image
1 लाख रूपए से अधिक की थी भैंसे, पूर्व में भी मवेशी चोरी होने की हुई वारदातें  भारत सागर न्यूज । हाटपिपल्या ।( संजू सिसोदिया )   अब तक सूने मकानों को अज्ञात चोर अपना निशाना बना रहे थे, किंतु अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होनें अब बेजुबान पशुओं को भी निशाना बना लिया। हाटपिपलिया के वार्ड क्रमांक 4 के पूर्व पार्षद हाजी सलाम मंसूरी के खेत से अज्ञात चोरों ने खेत पर बंधी हुई भैंस व उनके भाई अयूब मंसूरी के खेत पर से एक भैंस चुरा ली। फरियादी के अनुसार भैंसो की अनुमानित किमत लगभग 1 लाख 40 हजार है। हाजी सलाम मंसूरी व उनके भाई ने बताया कि गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।  फरियादी हाजी सलाम मंसूरी व उनके भाई ने बताया कि आज सुबह जब हाजी सलाम मंसूरी के पुत्र अनवर मंसूरी खेत पर दूध निकालने के लिए पहुंचे तो खेत पर भैंस नहीं दिखी। उन्होंने आसपास के खेतों व जंगलों में भैंस को तलाश किया उसके बावजूद भैंस नहीं मिल पाई। फरियादी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।...

सुबह की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन !

Image
  आज लगायें अपने मोबाइल पर ये स्टेटस आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या है, इसमें नही कि आपके पास क्या है. पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए। तरक्की की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया। मंजिल तक पहुँचना है तो दूरियाँ नहीं देखते, जहाँ उम्मीद हो वहाँ मजबूरियाँ नहीं देखते। जीवन में कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नहीं, क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस मनाया.....

Image
राष्ट्रगान के साथ फहराया कांग्रेस का ध्वज  भारत सागर न्यूज । हाटपिपल्या ।( संजू सिसोदिया ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, कप्तान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, भरत सिंह देवगढ़, ज्योतिषाचार्य कन्हैयालाल सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र गामी, पार्षद बंसी तवर, पार्षद हारुन मंसूरी, पार्षद अजीत राजावत, पार्षद पिंटू जमोडिया, शहर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंटी गरोठिया, विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, विधानसभा प्रवक्ता मनोहर भाटिया, अनिल धोसरिया आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, नगर पंचायत कर्मचारी सेवानिवृत्त रायसिंह सेंधव, कांग्रेस कार्यकर्ता अजीज मंसूरी का साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर अंकित जैन, अनिल धोसरिया, सहित समस्त कांग्रेेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रवक्ता मनोहर भाटिया...

बेटी, माँ और नानी ने राज्य स्तर पर जीता गोल्ड मेडल.....

Image
देवास। शहर की राव फैमली ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है ओर शहर का नाम गौरवान्वित किया। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि राज्य  स्तरीय प्रतियोगिता में एक ही परिवार से तीसरी पीढ़ी ने एक साथ गोल्ड मेडल जीता। सिविल लाईन में रहने वाले राव परिवार एक साथ बेटी, माँ और नानी तीनो ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देवास का नाम रोशन किया। बेटी वैष्णवी राव ने भुवनेश्वर युनिवर्सिटी से उडि़सा राज्य में गोल्ड मेडल जीता। वही वैष्णवी की माता एडवोकेट मीना राव ने 45 वर्ष आयु वर्ग में मास्टर एथलेटिक्स भौपाल में गोल्ड मेडल जीता। मीना राव की माता जी लीला कुमावत 65 वर्ष की आयु वर्ग में मास्टर एथलेटिक्स भौपाल में गोल्ड मेडल जीता। इस उपलब्धि पर ऐकडमी आफ इन्दौर मैराथन देवास रनिंग ग्रुप के रनर चंद्रशेखर तिवारी, सुरेश शर्मा, कुमेर सिंह वर्मा,मनोज पटेल, डॉ मायाराम चौहान, सुरेंद्र शुक्ला, रवी अग्रवाल, जितेन्द्र चौधरी, निशी चतुर्वेदी, नलिनि कलेक्कर, श्रीजा अग्रवाल, कल्याणि माली, राधा शुक्ला, रीना पटेल, ललित द्विवेदी अरुण शर्मा, एवं बैडमिंटन के अर्जुन सर ने बधाई और शुभकामनाएं दी। यह भी पढ़ि...

टॉकिज परिसर में पठान फिल्म का प्रोमो पोस्टर फाडक़र किया विरोध.....

Image
भगवा रंग का अपमान करने वाली फिल्म को देवास में चलने नहीं दिया जाएगा : राजेश यादव देवास। पिछले कुछ दिनों से पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों का कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही फिल्म में एक गाने को लेकर भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए फिल्म के कलाकार शाहरूख खान का पुतला दहन कर विरोध किया था। इसी के चलते शुक्रवार शाम को भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने उज्जैन रोड़ स्थित टॉकिज केे परिसर में पठान फिल्म का प्रोमो पोस्टर फाडक़र विरोध कर कहा कि इस फिल्म का यहां पर प्रसारण नहीं करने दिया जाएगा।  यह भी पढ़िए - पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले ! कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के ...? यहां देखें सूची .... गत कुछ दिनों से फिल्म पठान के एक गाने को लेकर भाजपाई नेताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पूर्व गाने को लेकर विकास नगर चौराहे पर फिल्म के किरदार शाहरूख खान का विरोध कर उनका पुतला जलाया गया था। इसी तारतम्य में शुक्रवार को उज्जैन रोड़ स्थित अभिनव टॉकिज प्रांगण में पठान फिल्म का आगामी 25 जनवरी को रिलिज होने का प्रोमो पोस्टर लगा था उसे भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं...

अवैध शराब व गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर को की शिकायत

Image
देवास । शहर में खुले आम बिक मदिरा (दारु) व सभी प्रकार अवैध गतिविधियों पर शीघ्र अंकुश लगाए जाने को लेकर वार्ड 11 पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष अहिल्या शिवकुमार पंवार ने जिला कलेक्टर को आवेदन सौपा। शिकायत में श्रीमती पवार ने बताया कि शहर में हर गली महोल्ले में शराब की बिक्री हो रही है। डायरी सिस्टम चलाकर  खुलेआम शराब ब्लैक में दी जा रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री नशा मुक्ती अभियान चला रहे है, वही दूसरी ओर गली-गली शराब, गाँजा, चरस बीक रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार इंग्लीश व देशी शराब की दुकान एक होना चाहिए, लेकीन एबी रोड बस स्टैंड के सामने आबकारी विभाग की मीलीभगत से इंग्लीश की दुकान अलग है और देशी की दुकान अलग है ऐसा क्यों? जिससे एबी रोड पर आये दिन वीवाद व एक्सीडेंट होते है।  यह भी पढ़िए - पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले ! कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के ...? यहां देखें सूची .... उज्जैन रोड पर रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान है, जिससे आस-पास के क्षेत्र के रहवासी परेशान है। कृपया इन दुकानों को यहां से हटाया जाए, क्योकि सड़क पर जाम लगता है वाद विवाद होता रहता है। भोपाल रोड बायपास पर शराब क...

पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले ! कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के ...? यहां देखें सूची ....

Image
प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों के सम्बन्ध में आज एक सूची जारी हुई है . सूची में कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है . हांलांकि तबादले पदोन्नति के रूप में हुए है . जिनमे उसी विभाग में सम्बंधित अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है . साथ ही कई अधिकारियों को 13 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूर्ण करने पर भारतीय पुलिस सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान मैट्रिक्स में प्राधिकृत किया गया है .  यहाँ देखें लिस्ट -  यह भी पढ़िए - इंदौर में 1.32 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ

इंदौर में 1.32 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ

Image
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर इंदौर शहर वृत्त के जीपीएच जोन के अधीन तिलक पथ 11 केवी फीडर के नारायण बाग क्षेत्र में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य प्रारंभ किया गया। शहर में स्मार्ट मीटर स्थापना के तहत नए चरण में कुल 1 लाख 32 हजार अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए 57 फीडर का चयन किया गया है। यह भी पढ़िए - 30 दिसम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारतीय एवं विश्व इतिहास में

30 दिसम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारतीय एवं विश्व इतिहास मेंImportant events of 30 December in Indian and world history

Image
  भारतीय एवं विश्व इतिहास में 30 दिसम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ... 1703- जापान की राजधानी टोक्यो में भूकम्प से 37 हजार लोगों की मौत। 1873- अमेरिका के न्यूयार्क में माप तौल के लिए मेट्रोलाॅजिकल सोसायटी का गठन। 1906- अखिल भारतीय मुस्लीम लीग की ढाका में स्थापना। 1919- लंदन में वकालत के लिए प्रथम महिला विद्यार्थी का प्रवेश। 1922- सोवियत संघ (यूएसएसआर) की स्थापना हुई। 1938- वीके जोरिकिन ने इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन सिस्टम का पेटेंट कराया। 1943- स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारत की आजादी का झंडा फहराया। 1947- रोमानिया के नरेश का त्यागपत्र के साथ देश में राजशाही का अंत हुआ और लोकतंत्र की स्थापना हुई। 1949- भारत ने चीन को मान्यता दी। 2002- आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से चौथा एशेज टेस्ट जीता। 2006- इराक के पूर्व कथित तानाशाह सद्दाम हुसैन को फ़ाँसी दी गई। 2007- स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो के पुत्र बिलावल को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। 2012- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हुई। 30 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति (Born on 30 December) 1865- सुप...

सुबह की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन !

Image
    आज लगायें अपने मोबाइल पर ये स्टेटस अगर आपके पास भी है कुछ खास मोटिवेशन तो आप हमें 7773834999 पर साझा कर सकते हैं ... आपके पास हो कोई आर्टिकल या फिर कोई खबर तो हमसे कीजिये साझा .... हम बनेंगे आपकी आवाज .... आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे। सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा, हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा, हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर, देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा। परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है.. रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

पट्टे की जमीन में नामांतरण कराने के लिए पटवारी ने मांगे 20 हजार रूपए

Image
लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 10 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ धरदबोचा शिवपुरी। रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं ना कहीं किसी ना किसी विभाग में रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। अब शिवपुरी जिले से एक मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पट्टे की जमीन असल मालिक के नाम पर चढ़ाने के लिए 20 हजार रूपए पटवारी ने मांगे थे। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में फरियादी बादाम सिंह लोधी अपने पट्टे की जमीन पर असल नाम चढ़वाने के लिए पटवारी लाखन सिंह बारले के पास पहुंचा था। जिसके बदले पटवारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त से की। फरियादी ने लोकायुक्त टीम को बताया था कि उसकी पिछोर मेें पट्टे की जमीन है जिसका नामांतरण कराना था उसके लिए पटवारी ने उससे 20 रूपए की मांग की थी। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने फरियादी की शिकायत पर गुरूवार को पटवारी लाखन सिंह को फरियादी बादाम सिंह लोधी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोक...

घर से दूर रहने वाले मतदाता भी कर सकेंगे मतदान Voters living away from home will also be able to vote

Image
निर्वाचन आयोग रोजगार, शिक्षा या अन्‍य कारणों से गृह स्थान से देश में अन्‍यत्र रह रहे नागरिकों को वहीं से रिमोट वोटिंग की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। आयोग की ओर से इस सुविधा को उपलब्ध करा दिये जाने के बाद देश में कहीं से भी अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना संभव होगा। प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए वापस अपने गृह राज्‍य/नगर जाने से मुक्ति  मिलेगी। निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार उसने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) विकसित की है, यह दूरस्थ मतदान केन्द्र से ही मतदाताओं को अपने क्षेत्र में मतदान कराने की सहूलियत करायेगी। आयोग ने कहा है कि उसने इस मशीन की कार्यप्रणाली को दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। रिमोटर वोटिंग की यह सुविधा समुचित कानूनी व्यवस्था, प्रक्रियात्मक, प्रशासनिक और प्रौद्योगिकीय चुनौतियों के समाधान के बात की जा सकेगी। आयोग ने इन मुद्दों पर राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए अवधारणा पत्र जारी किया है। यह भी पढ़िए - विभिन्‍न शासकीय कार्यालयों में अचानक पंहुचे कलेक्टर !

विभिन्‍न शासकीय कार्यालयों में अचानक पंहुचे कलेक्टर ! Collectors suddenly reached various government offices!

Image
कलेक्‍टर कार्यालय 26 जनवरी से भोपाल चौराहा के निकट ओल्‍ड साइंस कॉलेज में होगा संचालित वृद्धा आश्रम बसेरा का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं को देखा, वृद्धों से मुलाकात कर, मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली जिले के किसानों को खेती में कीटनाशक दवाईयों की जगह जैविक खाद का उपयोग करने के लिए करें जागरूक देवास में भोपाल चौराहा के निकट ओल्‍ड साइंस कॉलेज, वृद्धा आश्रम, विकलांग पुनर्वास केंद्र एवं शासकीय कार्यालयों में रजिस्‍ट्रार, खनिज विभाग, खादी ग्राम उद्योग, कृषि विज्ञान केन्‍द्र, आरसेटी एवं जिला उद्योग विभाग के कार्यालयों का कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर  महेन्‍द्र सिंह कवचे, आईएएस ट्रेनी टी प्रतीक राव सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर  गुप्ता ने भोपाल चौराहा के निकट ओल्‍ड साइंस कॉलेज का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि 26 जनवरी से कलेक्‍टर कार्यालय साइंस कॉलेज में संचालित होगा। संबंधित अधिकारी सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। कलेक्टर  गुप्ता ने वृद्धा आश्रम बसेरा का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं को देखा, वृद्धों से मुलाकात कर, मिल रही स...

निजी भूमि पर अतिक्रमण बताकर फसल को कर दिया नष्ट, कलेक्टर व सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

Image
देवास।  शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान बनाकर खेती करने वाले पर कार्यवाही नही करते हुए प्रशासन द्वारा निजी भूमि से अतिक्रमण हटाकर फसल को नष्ट किए जाने की शिकायत ग्राम सांवेर तहसील सोनकच्छ निवासी मांगीलाल मालवीय ने जिलाधीश से आवेदन देकर की।  शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी कृषि भूमि सर्वे नं. 126/1 रकबा 1.4200 हेक्टेयर जो कि शासकीय गोहा सर्वे नं. 79 के दक्षिण की सीमा से लगी हुई है। जिस पर मेरे पुर्वज उनके जीवनकाल से काबिज होकर कृषि कार्य करते आ रहे है। लेकिन ग्राम के ही नानूराम जाट और अन्य लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे है। लेकिन स्थानीय प्रशासन तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण कर्ताओं का कब्जा हटाने की बजाय मेरी निजी भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए मेरी फसल को जेसीबी से नष्ट कर दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नानुराम के इशारे मेरी कृषि भूमि की दो बार नपती की गई, जिसके अंतर्गत पहले वाली नपती सही की गई थी, परन्तु फिर दोबारा नपती कर मेरी कृषि भूमि पर अतिक्रमण बताकर कब्जा कर लिया।   राजस्व विभाग ने शासकीय गोहा सर्वे नं. 79 को रोड से अतिक्रमण हटाए ह...