दो दिनों पूर्व शिप्रा में मिले शव की हुई शिनाख्त...
घर से बगैर बोले बाइक से निकला, शिप्रा में मिला शव
देवास। दो दिनों पूर्व शिप्रा नदी में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था। दो दिनों के पश्चात परिजनों ने शव की शिनाख्त की। युवक इंदौर का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि युवक घर पर मोबाइल छोडक़र बगैर बोले निकला था। उसकी सूचना पुलिस से मिली थी। परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।
देवास-इंदौर सडक़ मार्ग पर शिप्रा में नए पुल के समीप एक युवक का शव सोमवार शाम को नदी में मिला। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव स्थानीय नाविक व तैराकों की मदद नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर युवक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। दो दिनों के बाद बुधवार सुबह परिजन औद्योगिक थाने पर पहुंचे जहां उन्होनें युवक का फोटो देखकर उसे पहचाना। मृतक की पहचान अनिरूद्ध पिता कैलाश पचवारिया उम्र 22 वर्ष निवासी 905 आवास विहार स्कीम 114 इंदौर के रूप में हुई। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
बेटे की हत्या करने वाले आरोपी पिता को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा.....
एक वर्ष पूर्व हुई थी दुर्घटना
मृतक के परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वह सिहोर में एक नीजि कंपनी में कार्य करता था। उसकी दुर्घटना हुई थी जिसके कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी तब से वह घर पर ही रहता था। दुर्घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। परिजनों ने बताया कि उसके माता पिता एक बड़ा भाई भाभी और भी है। पिता हाईकोर्ट इंदौर में कार्यरत है। घटना के दिन वह उसकी बाइक से घर से निकला था।
Comments
Post a Comment