दोनों महिलाएं इंदौर निजी कार्य से गई थी, वापस लौटने में हो गया था हादसा........

छात्रा की माँ ने मोबाइल पर संपर्क किया तो दूसरे ने फोन उठाकर कहा बस पलट गई 



देवास। शनिवार को बस हादसे में दो महिलाएं व एक छात्रा की मौत हो गई थी। तीनों के परिजन रविवार सुबह जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तो सभी की आँखे नम थी। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। मामले को लेकर पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

शनिवार शाम को हुए बस हादसे में दो महिलाएं व एक छात्रा की मौत के बाद रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में तीनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों की आँखे नम थी, सबसे पहले अरूणा के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंपा उसके बाद छात्रा सेजल का शव परिजनों को सौंपा गया। उसके बाद रश्मि के शव को परिजनों को सौंपा गया था। औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया व बस चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 305 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

20 दिन पहले ही हुआ था एडमिशन

मृतिका सेजल पिता अरविंद चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी जेतपुरा प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह इंदौर कॉलेज पढऩे गई थी लेकिन अपने घर लौटते समय शिप्रा में बस पलटने से उसकी मौत हो गई। परिजन छात्रा का घर पर इंतजार करते रहे। समय निकल जाने बाद जब सेजल अपने घर नहीं पहुंची तो मां ने सेजल के मोबइल पर संपर्क किया तो किसी अन्य से चर्चा हुई उसने बताया कि बस पलट गई है। उसके बाद परिजन घबराकर जिला अस्पताल पहुंचे और सेजल को मृत अवस्था में देखकर बैसूध हो गए। परिजनों ने बताया कि सेजल इंदौर प्रेस्टीज इंस्ट्यिूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च कॉलेज से एमबीए एचआर की पढ़ाई कर रही थी। 20 दिनों पहले ही कॉलेज में उसका एडमिशन हुआ था। प्रतिदिन वह अपने घर से बस के माध्यम से अपडाउन कर रही थी। सेजल के पिता खेती करते है और मां ग्रहणी है सेजल का एक सार्थक है जो इंदौर में निजी बैंक में कार्यरत है। 

इंदौर निजी कार्य के लिए गए थे  

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बस हादसे में मृत रश्मि कल देवास से इंदौर अपने घर के लिए कुछ सामान लेने गई थी। घर लौटते समय उसके साथ यह हादसा हो गया। मृत रश्मि के पति जब जिला अस्पताल पहुंचे तो पहले उसे घायलों के बीच ढुंढते रहे। फिर जैसे ही उन्हें रश्मि का शव दिखा तो वह बैसुद हो गए। मृतिका अरुणा इंदौर में डीपीसी कार्यालय में कार्यरत थी प्रतिदिन की तरह वह इंदौर से देवास पहुंच रही थी। वह भी बस हादसे में शिकार हो गई।

मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख

बस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दु:ख जताते हुए ईश्चर से दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग