इंदौर से देवास की और अंधगति से आ रही बस पलटी.....

हादसे में 18 से अधिक लोग हुए घायल, 3 महिलाओं की हुई मौत 



देवास। इंदौर से देवास की और अंधगति से आ रही यात्री बस शिप्रा में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में करीब 40 से अधिक यात्रियों के सवार होने की जानकारी सामने आई है। जिनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इस घटना में 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल व अमलतास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और हाइवे पर लंबा जाम लग गया। घटना का पता चलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यातायात सुचारू करवाया गया। बस इंदौर से देवास की तरफ आ रही थी तभी यह हादसा हुआ।



इंदौर से देवास की और अंधगति से आ रही चौहान ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 41 पी 1562 शिप्रा में पलट गई जिसमें 18 लोग घायल हुए व 3 महिलाओं की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त हादसा तेज रफ्तार के कारण होना बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची जहां घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ लग गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंची और व्यवस्था सुचारु करवाई।



घटना में इनकी हुई मौत 

यात्री बस पलटने में रश्मि पति धर्मेन्द्र परिहार निवासी गजरा गियर्स, सेजल पिता अरविंद चौधरी 23 वर्ष निवासी जेतपुरा व अरुणा पिता भागवत सिंह कुश्वाह निवासी स्टेशन रोड़ की हादसे में मौत हुई है। तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा। 



हादसे में यह 19 लोग हुए घायल

हादसे में संतोष, वरूण, राहुल, नेहा पति कमलनाथ योगी, कुलदीप पिता दिपक तिवारी, शहजादी मुज्जम्मल, शाहिन फारुकी, राहुल चौहान, मनोज सेंगर, सौरभ मेहरा, किशोर सिंह, भारत पिता लक्ष्मीनारायण, मोक्ष पिता प्रितेश जैन, राहुल पिता रामू, उदित मालवीय, हर्ष पिता संतोष, चांदनी जैन, सचिन जैन, विदान जैन घायल हुए हैं। इन घायलों में गंभीर अवस्था में कुलदीप को इंदौर रैफर किया गया है। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में