फायनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.....

सीसीटीवी कैमरे की मदद से इंदौर में पकड़ाए आरोपी, 1 लाख रूपए नगदी सहित अन्य सामाग्री हुई जब्त 



देवास। जिले के आदिवासी अंचल उदयनगर थाने के कटूकिया के जंगल में पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से दबोचा है। इनके पास लूट के डेढ़ लाख में से एक लाख रूपए, मोबाइल, टेबलेट, वारदात में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।



गुरूवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 21 नवंबर की शाम को अरूण पिता जीवनसिंह धनगर निवासी सांगाखेड़़ी थाना आष्टा जिला सीहोर के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। फरियादी भारत फायनेंस लिमिटेड में संगम मैनेजर की नौकरी करता है वह समूह लोन की किश्त लेने गांव पिपरी, बोरपड़ाव, कटुकिया से किश्त लेकर बयडीपुरा से किश्त लेकर वापस आ रहा था। बोरपड़ाव कटुकिया के बीच जंगल में तीन व्यक्तियों ने इसे रोका और इसके पास से बैग जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये थे। तीन लुटेरों ने लकड़ी के डंडे से उसके सिर में वार करके 1.50 लाख रुपयों से भरा बैग, टेबलेट, मोबाइल लूट लिए थे। तीनों आरोपी बिना नंबर की बाइक से आए थे और वारदात के बाद भाग निकले थे। मामले में उदयनगर थाना प्रभारी कुंवरलाल वरकड़े ने जांच शुरू की थी। अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया था। घटनास्थल का निरीक्षण किया व अरुण पिता जीवनसिंह धनगर की रिपोर्ट पर उदयनगर थाने पर धारा 394 में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल ने बताया कि पुलिस ने सायबर सेल व सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीनों आरोपियों को हमने इंदौर से गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लाख रूपए नगद व तीन लाख रुपए का मश्रुका बरामद किया है।


  

यह तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने आशाराम पिता नारायण भंवर उम्र 35 साल निवासी कटुकिया थाना उदयनगर जिला देवास, गोपीचंद पिता तुकाराम कोली उम्र 32 साल निवासी पोलाखाल थाना उदयनगर जिला देवास व रामदास पिता कुंवरजी जाति भिलाला उम्र 46 साल निवासी पोलाखाल थाना उदयनगर जिला देवास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपीचंद के खिलाफ उदयनगर थाने में चार प्रकरण पूर्व से विभिन्न धाराओं में दर्ज है वहीं रामदास पर एक मामला उदयनगर थाने में दर्ज है। 



आरोपियों के पास से यह सामाग्री हुई जब्त

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 लाख रूपए, 2 मोबाइल, 1 बाइक, टेबलेट, बैग, बायोमेट्रीक जब्त की है।

इनका रहा सराहनीय कार्य

उक्त आरोपियों को पकडऩे में उदयनगर थाना प्रभारी कुंवरलाल बरकड़े, नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले, उनि एसएस कनासिया, सउनिआईएस एक्का, सउनि संजय सोराष्ट्री, प्रआर प्रमोद मेहना, प्रआर जालु देवडा, आर दीपक, आर मगन, आर नीलेश, आर राधेश्याम, आर राकेश शर्मा, आर शंकरलाल, आर राकेश रावत, आर अरूण गौर, आर अरूण, आर ईशांश, आर इन्द्रजीत, मआर प्रियंका, मआर सुनीता, मआर वदंना व होमगार्ड सैनिक धनसिंह सराहनीय भूमिका रही। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !