मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह, प्रभारी मंत्री सीधे निकल गये भोपाल

  •  मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों तथा खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित
  • जिले में मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर 01 से 07 नवंबर तक आयोजित हुए विभिन्‍न कार्यक्रम




देवास । मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर किया। समारोह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्‍न खेल गतिविधियों के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मनीष सोलंकी, गोपाल आचार्य, पोपेंद्र बग्गा, भरत चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...https://www.bharatsagar.page/2022/11/blog-post_8.html



     उल्‍लेखनीय है कि जिले में मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर 01 से 7 नवंबर तक विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये गये। 01 नवम्बर को जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया। जिले में शासकीय भवनों पर रोशनी की गई। मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर 01 नवम्‍बर को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया भी शामिल हुई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 02 नवम्बर को लाडली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ।



     कार्यक्रमों की श्रृंखला में 03 नवम्बर को स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की गई। एतिहासिक स्मारको, महापुरुषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों की साफ सफाई की गई। 04 नवम्बर को ‘’एक जिला एक उत्पाद’’ को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा रोजगार दिवस भी मनाया गया। 05 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक/लोकनृत्य और जननायक केन्द्रित प्रतियोगिताएं स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की गई।  06 नवम्बर को वन्यप्राणी सुरक्षा/जागरुकता,  ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण केन्द्रित जागरूकता, सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  

वैसे तो कार्यक्रम में बच्चों को पुरुस्कार वितरण करने के लिए प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम निर्धारित था और इसिलिए कार्यक्रम को भव्यता भी प्रदान की गई लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते प्रभारी मंत्री देवास में नही रुके और सीधे भोपाल प्रस्थान हो गये। बच्चों में खासा उत्साह था कि उन्हें प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति मिलेगी। लेकिन दौरा निरस्त होने से कई खिलाड़ियों को क्षणिक दुःख जरुर हुआ, हालांकि बाद में यह कार्यक्रम सुचारु रुप से संपन्न हुआ। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग