पहले नंबर व सवारियां बैठाने को लेकर लगती है बस चालकों में रेस, हादसे के बाद शुरू हुई कार्रवाई.......

पुलिस ने बसों के दस्तावेजों की जांच कर 100 बसों पर की चालानी कार्रवाई, 1 दर्जन बसों को जब्त किया, एक सप्ताह में लगाना होगा स्पीड गर्वनर


 

देवास। शनिवार को हुए बस हादसे के बाद पुलिस विभाग ने कमर कस ली। इंदौर, उज्जैन, भोपाल मार्ग पर बसों की जांच के लिए डीएसपी खुद मैदान में उतरे और रसूलपुर चौराहे पर बसों के दस्तावेजों के साथ उनकी स्पीड की भी जांच की। वहीं उज्जैन रोड़ पर यातायात विभाग ने भी यात्री बसों की जांच की। कहा जाए तो इस प्रकार की जांचे अगर नियमित रूप से हो तो हादसों पर कुछ अंकुश लग सकता है। रविवार को शहर के तीन मुख्य मार्ग जिसमें रसूलपुर चौराहा, भोपाल चौराहा, उज्जैन रोड़ पर 200 यात्री बसों की जांच की गई। इसके साथ ही 100 से अधिक बसों का चालाना बनाकर कार्रवाई की साथ ही 1 दर्जन से अधिक बसों को जब्त कर कार्रवाई की गई। 



इंदौर व उज्जैन दोनों मार्गों पर चलने वाली यात्री बस चालक अपने पहले नंबर व सवारियों को बैठाने की होड़ में अनियंत्रित होकर बसें चलाते है जिसके कारण यात्रियों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। इनकी बसों का संचालन बस मालिक के द्वारा किया जाता है जो बस एसोसिएशन के जिम्मेदार सदस्य है। वर्तमान में इन दिनों उज्जैन व इंदौर दोनों ही मार्गों पर सडक़ निर्माण जारी है। ऐसी स्थिति में भी बस चालक अनियंत्रित अंधगति से अपने वाहन सडक़ पर दौड़ाते है। जिससे हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। उज्जैन रोड़ की बात की जाए तो ब्रिज के नीचे औद्योगिक इकाईयों के कारण भारी वाहनों का प्रवेश लगातार बना रहता है। गत दिनों ही एक ट्रक चालक ने नगर निगम की महिलाकर्मी को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थमा ही नहीं था कि इंदौर रोड़ पर शनिवार शाम को शिप्रा में बस हादसा हो गया जिसमें एक छात्रा व दो महिलाओं की मौत हो गई।



यात्री बसों में सात दिनों में लगाना होगा स्पीड गर्वनर 

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने रविवार शाम को इंदौर रोड़ पर सडक़ निर्माण के साथ पाईंट चेेक किए थे। साथ ही बसों को चेकिंग कर यात्रियों से चर्चा की उन्होनें बताया कि सुबह से ही यातायात व परिवहन विभाग ने बसों की चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की है। रविवार को यात्री बसों में उनकी फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, स्पीड गर्वनर की चेकिंग की गई। स्पीड गर्वनर लगाने के लिए सभी निर्देश दिए है। लगभग 200 बसों को चेक किया गया है। साथ ही 100 बसों के चालान बनाए है लगभग 1 दर्जन बसों को जब्त कर खड़ा किया है। सभी बस संचालकों को हिदायत दी है कि सात दिनों के भीतर स्पीड गर्वनर लगा ले। इसके साथ ही सभी बसों में देवास पुलिस का स्टीकर लगेगा। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी सभी यात्री बसोंं के लिए दिया है। जिसमें देवास पुलिस का कंट्रोल रूम का नंबर है। यदि कोई भी यात्री बस तेज गति से जा रही है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। 



रेस लगाते हुए दो बसों का वीडियो हुआ वायरल

देवास से इंदौर चलने वाली बसों में प्रतिदिन अपने नंबर को लेकर रेस लगती है। पिछले दिनों एक बस में सवार यात्री ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें दोनों बसों के बीच इस तरह रेस लग रही थी जिससे अगर कोई हादसा होता तो भारी तबाही मच सकती थी। इस तरह के नजारे उज्जैन रोड़ पर भी देखने को मिलते है। जबकि उज्जैन रोड़ पर फोरलेन सडक़ का निर्माण जारी है। कल हुए हादसे के बाद कुछ यात्रियों ने बताया कि शिप्रा में पलटी खाई चौहान ट्रेवल्स बस काफी तेज चल रही थी। बस की स्पीड कम रहती तो संभवत: हादसा नहीं होता।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग