स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को आ रहे अधिक राशि के बिजली बिल.....!

कांग्रेस नेता ने समर्थकों के साथ रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन
शिवराज सरकार ने देवास को प्रयोगशाला बना के रख दिया है : प्रदीप चौधरी 



देवास। शहर में पिछले कुछ दिनों से स्मार्ट मीटर लगाने का दौर जारी है ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है कि घरों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद ही अधिक राशि के बिजली बिल विविकं द्वारा थमाए जा रहे है। जिसको लेकर शुक्रवार को शहर के कुछ वार्ड के रहवासियों ने प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी के प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जवाहर चौक से शहर के प्रमुख मार्ग एमजी रोड़ पर रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। 



ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर शहरवासियों में रोष है। स्मार्ट मीटर लगे घरों में उपभोक्ताओं के बिजली बिल हजारों रूपए के आ रहे है। उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर को लेकर अविश्वास की भावना उत्पन्न हो रही है। रहवासियों की मांग थी कि बिजली के बिलों की प्रति उपभोक्ताओं को प्रदान की जाए और वार्ड में कैंप लगाकर बिजली बिलों का निराकरण किया जाए। 30 दिनों में निराकरण नहीं होने पर कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन के पहले कलेक्टर परिसर में कांग्रेसी हंगामा करते रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला पुरूष परिसर में बैठ गए और नारेबाजी करते रहे।



मुख्य गेट बंद होने पर कूद कर अंदर घुसे कांग्रेसी 

बड़ी संख्या में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों व रहवासियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय परिसर का गेट बंद कर दिया था इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भगवान सिंह चावड़ा गेट पर चढ़ गए और अंदर आने लगे। पुलिस ने उन्हें बाहर करने का प्रयास किया। कुछ देर वह गेट के उपर इधर से उधर होते रहे। आखिरकार उन्हें अंदर धकेल दिया गया। कुछ देर के लिए वह पुलिस पर नाराज भी हुए। गेट नही खोले जाने पर गेट से कूदते हुए कांग्रेसी अंदर पहुंच गए और अंदर जाने लगे। पुलिस ने कोई व्यक्ति अंदर न घुसे इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के अंदर के गेट भी लगा दिए थे। 



इस संबंध में कांग्रेसी नेता चौधरी ने बताया कि बिना पूर्व सूचना दिए ही लोगों के बिजली काट दी जाती है। कही न कही यह बहुत बड़े स्कैम की और इशारा कर रहे है। हम बिजली समास्याओं को लेकर विरोध करने आए थे। घेराव के दौरान कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय में 1 घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आ रहे महंगे बिजली बिल, जिससे लोग परेशान हो रहे है।



शिवराज सरकार ने देवास को प्रयोगशाला बना के रख दिया 

प्रदीप चौधरी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने देवास शहर को एक प्रयोगशाला के रूप में रख लिया है। प्रदेश में सबसे पहले स्मार्ट मीटर देवास में लगाए गए हैं जबकि इंदौर-उज्जैन जैसे शहरों में आज तक के स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं। जबकि बताया जा रहा है कि जनवरी माह के बाद यह मीटर भी हटा दिए जाएंगे। उनकी जगह प्रीपेड मीटर लग जाएंगे। प्रदीप चौधरी ने अधिकारियों को चेताया कि देवास शहर में शीघ्र ही पुरानी पद्धति के अनुसार बिजली के पेपर वाले बिल नहीं दिए गए, लोगों की बिजली काटी गई तो हमे सडक़ों पर आकर और उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। श्री चोधरी ने ऐसे कई ज्वलनशील मुद्दे को लेकर सांसद विधायक की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए कि आज लोग परेशान है जब वे चुप क्यों है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !