कलेक्टर से 40 मिनिट तक की साईंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने चर्चा....
विद्यार्थियों ने कहा : जब तक हमें सभी सुविधाएं नहीं मिलेगी हम पुराना कॉलेज नहीं छोड़ेंगे
प्रशासन व पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे जिसमें छात्रों को कोई परेशानी ना हो : कलेक्टर
देवास। विज्ञान महाविद्यालय को आगामी दिसंबर माह में शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर मेढक़ी धाकड़ में नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। बुधवार को नवीन भवन में स्थानांतरण नहीं करने को लेकर कॉलेज विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करते हुए एबी रोड़ पर चक्काजाम कर ज्ञापन सौंपा था। करीब दो घंटे तक विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पर अड़े थे। विरोध के दौरान एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, सीएसपी और तीन थानों के बल के साथ थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस की विद्यार्थियों ने कोई बात नहीं सुनी और उनका प्रदर्शन लंबा चलता रहा। विद्यार्थी कलेक्टर से लिखित में आश्वासन लेना चाह रहे थे। लेकिन कलेक्टर जिले के भ्रमण पर थे जिस पर विद्यार्थियों की मुलाकात कलेक्टर ऋषव गुप्ता से नहीं हो पाई थी।
गुरूवार दोपहर में विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला। करीब 40 मिनट चर्चा हुई इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को नए भवन में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा की विद्यार्थियों को नए कॉलेज में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में कॉलेज के विद्यार्थियों ने कहा कि हमने कलेक्टर सर को सभी प्रकार की समास्या से अवगत कराया है जब तक हमारी समास्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक हम कॉलेज छोडक़र नहीं जाने वाले। अगर हमें सुविधाएं नहीं मिलती है तो हम कॉलेज से टीसी निकलवा लेंगे।
छात्रों को असुविधाएं नहीं आएंगी
कलेक्टर ने मीडिया से हुई चर्चा के दौरान बताया कि विद्यार्थियों के साथ हुई चर्चा के दौरान सबसे पहले उन्हें यह बताया कि विद्यार्थियों ने बुधवार को जो किया वह गलत था। प्रदर्शन कर बहुत सारी धाराओं का उल्लंघन किया है। लेकिन वह बच्चे हैं उन्हें शायद पता भी नहीं था कि वो गैरकानूनी काम कर रहे हैं। इस बार उनको समझाईश दी गई है कि अगली बार इस प्रकार का कोई प्रदर्शन ना करें। जहां तक बात आती है उनके मूलभूतों की वहां छात्रों को बताया गया है कि हमारी आगे क्या योजनाएं हैं। किसी भी प्रकार से छात्रों को असुविधाएं नहीं आएंगी। जहां तक बात है स्थानांतरण की तो दिसंबर तक किया जाएगा। छात्रों को बताया गया है कि प्रशासन व पुलिस के द्वारा हर संभव वो कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें उन्हें कोई परेशानी ना हो। इसका प्रयास भी हम कर रहे हैं कि सिटी बस से छात्र कॉलेज तक पहुंच सके।
Comments
Post a Comment