परिवहन विभाग ने बसों की चेकिंग कर की कार्रवाई, इंदौर से बगैर परमिट के आ रहे 2 ऑटो रिक्शा जब्त........

30 से अधिक बसों की जांच कर 14 हजार रूपयों से अधिक की चालानी कार्रवाई की 



देवास। गत दिनों हुए हादसे के बाद से जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, इसी के तहत सोमवार को परिवहन विभाग ने रसूलपुर चौराहे पर कार्रवाई करते हुए टैक्स बाकी होने पर सूत्र सेवा बस को जब्त कर कार्रवाई की थी। साथ ही करीब 60 बसों की जांच कर 27 हजार रूपयों से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद मंगलवार को भी विभाग की अधिकारी ने रसूलपुर चौराहे पर कार्रवाई करते हुए 2 आटो रिक्शा जो इंदौर की और से आ रहे थे उनका परमिट नहीं होने पर उन्हें जब्त किया गया। साथ ही ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड के तहत कार्रवाई करते हुए 14 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। 



बस हादसे के बाद जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, सोमवार को परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने कार्रवाई करते हुए इंदौर से देवास की और संचालित होने वाली सूत्र सेवा बस को 48 हजार रूपए का टैक्स बकाया होने पर जब्त किया था। इसके साथ ही करीब 60 बसों की जांच कर 27 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की थी। इस संबंध में परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को रसूलपुर चौराहे पर कार्रवाई करते हुए यात्री बसों में ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड को लेकर कार्रवाई की थी। जिसके अंतर्गत 30 से 35 बसों को जांच कर 14 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बस चालकों को हिदायत दी गई की बसों में स्पीड गर्वनर भी लगा लें। कार्रवाई के दौरान दो ऑटो रिक्शा जिनका परमिट नहीं होने पर उन्हें जब्त कर कार्रवाई की। उन्होनें बताया कि दोनों ऑटो रिक्शा देवास की है जो इंदौर की और से आ रही थी, ऑटो चालक इंदौर से सवारियां लाना व छोडऩे का कार्य करते हैं। ऑटो रिक्शा चालक बगैर परमिट से वाहन का संचालन कर रहे थे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में