101 जोड़ो ने थमा एक-दूसरे का हाथ, दहेज नही लेने-देने की शपथ, तीन दिन में 18 लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण की



मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट व सतलोक आश्रम की मेजबानी में कबीरपंथी संत रामपाल महाराज के आव्हान पर इंदौर-सावेर रोड  स्थित सतलोक आश्रम पर तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को अंतरजातीय 101 जोड़ो का विवाह  सादगीपूर्वक कराया गया। सभी जोड़ो को दहेज नही लेने ओर देने की शपथ भी दिलाई। दो हजार अनुयायियों ने रक्तदान किया। गरीबदास महराज की अमरवाणी का अखंड पाठ भी हुवा। लोगो के लिये आश्रम पर ही रहने खाने की व्यवस्था की है। शुद्ध देशी घी के लड्डू जलेबी,हलवा,सब्जी पूड़ी दाल-चावल का प्रसाद बनाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में