Posts

Showing posts from November, 2022

शासकीय स्कूल के पीछे अवैध अतिक्रमण पर चली निगम की जेसीबी .......

Image
स्कूल के पीछे गैस रिफिलिंग, व रसौई से संबंधित कार्य किया जा रहा था देवास। सुभाष चौक क्षेत्र में शासकीय गली की भूमि पर अवैध रुप से एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जहां पर नगर निगम अमले द्वारा कार्रवाई कर उसे जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर रसौई के बर्तन स्टॉक व गैस रिफिलिंग का कार्य करने जैसी वस्तुएं मौके से मिली है। उक्त स्थान के आगे शासकीय स्कूल भी संचालित होता है जहां प्रतिदिन हजारों स्कूली विद्यार्थी पढ़ाई करने पहुंचते है। अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण पर निगम द्वारा तोड़े जाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के पीछे स्थित सुभाष चौक के पास गली में शासकीय भूमि पर नाहरू पिता बाबुशाह के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को तोडा गया। निगम द्वारा अतिक्रमणकर्ता को पूर्व में सूचना पत्र जारी कर अतिक्रमण को हटाये जाने की सूचना दी गई थी। इसके पश्चात भी अतिक्रमणकर्ता द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। जिसके बाद निगम की टीम ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण तोडने की कार्यवाही में नि...

दो दिनों पूर्व शिप्रा में मिले शव की हुई शिनाख्त...

Image
घर से बगैर बोले बाइक से निकला, शिप्रा में मिला शव   देवास। दो दिनों पूर्व शिप्रा नदी में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था। दो दिनों के पश्चात परिजनों ने शव की शिनाख्त की। युवक इंदौर का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि युवक घर पर मोबाइल छोडक़र बगैर बोले निकला था। उसकी सूचना पुलिस से मिली थी। परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।  देवास-इंदौर सडक़ मार्ग पर शिप्रा में नए पुल के समीप एक युवक का शव सोमवार शाम को नदी में मिला। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव स्थानीय नाविक व तैराकों की मदद नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर युवक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। दो दिनों के बाद बुधवार सुबह परिजन औद्योगिक थाने पर पहुंचे जहां उन्होनें युवक का फोटो देखकर उसे पहचाना। मृतक की पहचान अनिरूद्ध पिता कैलाश पचवारिया उम्र 22 वर्ष निवासी 905 आवास विहार स्कीम 114 इंदौर के रूप में हुई।...

महिला की रिपोर्ट के बाद समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा आरोपी

Image
निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन मेरे खिलाफ महिला ने झूठी रिपोर्ट लिखाई : नवीन सिंह राजपूत  देवास। जिले के ग्राम चौबाराधीरा में माँ व दो बटियों को धमकाकर उन्हें अभद्र टिपण्णी कर परेशान करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ महिला ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था। उसके बाद 17 नवंबर को महिला थाने पर आरोपियों के विरूद्ध फरियादी महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। फरियादी महिला का कहना है कि पुलिस ने अपराधियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिस पर मंगलवार को फरियादी महिला व उसकी दोनों बेटियां जनसुनवाई में पहुंची जहां एसडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।  जिले के ग्राम चौबाराधीरा में अनिता पति बाबूलाल बाडिय़ा व उनकी दो नाबालिक बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले जगदीश गुर्जर निवासी भैसाखेड़ी, नवीन राजपूत निवासी बेराखेड़ी के विरूद्ध महिला थाने में 17 नवंबर को फरियादी नाबालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद से आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर फरियादी उसकी बहन व माँ अनित...

सर्व पुजारी महासंघ का स्थापना दिवस समारोह संपन्न.....

Image
नेवरी। सर्व पुजारी महासंघ का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह मां लालबाई फुलबाई, मंदिर परिसर नेवरी में सानंद संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंडित प्रदीप रावल जी सरपंच ग्राम पंचायत नेवरी, महासंघ के मार्गदर्शक वीरेंद्रपुरी गोस्वामी, मदनदास जी वैष्णव, तुलसीदास जी, महासंघ अध्यक्ष ओमकार दास वैष्णव, महासचिव पं. कौशल जोशी, उपाध्यक्ष मुकेश जी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष कैलाश वैष्णव, सचिव पं.राजेंद्र पाठक,  सदस्य आशिष शर्मा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन कौशल जोशी द्वारा किया गया एवं आभार दिनेश गिरी गोस्वामी ने माना। जिसमें विशिष्ट विभूति अवार्ड 2022 से साथ सम्मानित विभूतियों का सम्मान किया गया। महासंघ सम्मेलन में करीब 1000 पुजारियों द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस  मनाया गया। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  

स्कूल बसों में नहीं मिले पैनिक बटन, स्कूल संचालकों ने 7 दिनों का मांगा समय........

Image
स्कूल में निजी वैन को व्यावसायिक रूप से किया जा रहा था संचालित की चालानी कार्रवाई  देवास। परिवहन विभाग के द्वारा ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड यात्री बसों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को परिवहन विभाग अधिकारी ने स्कूल बसों की जांच की जिसमें अधिकांश बसों में पैनिक बटन नहीं होने पर स्कूल संचालकों को निर्देश दिए। साथ ही स्कूल संचालकों ने कहा है कि वे सात दिनों में पैनिक बटन लगा लेंगे। इसके साथ ही एक स्कूल की तीन बसें जो पुरानी हो गई थी उनका पंजीयन निरस्त करने के निर्देश दिए। एक स्कूल में निजी वैन को व्यावसायिक रूप से संचालित किया जा रहा था उस पर चालानी कार्रवाई की गई।  परिवहन विभाग के द्वारा यात्री बसों पर ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है। पिछले ही दिनों विभाग की अधिकारी जया वसावा ने चालानी कार्रवाई कर कई वाहन जिनके परमिट नहीं होने पर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की थी। इसके साथ ही ऑटो रिक्शा भी जब्त की गई। जया वसावा ने बताया कि सोमवार को 30 से अधिक बसों की जांच करते हुए 10 बसों पर 12 हजार रूपए की चालानी क...

शासकीय मार्ग पर गुमटियों से बाधित हो रहा था आवागमन......

Image
ग्राम पंचायत सरपंच व जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई कर हटाया अवैध अतिक्रमण   देवास। इंदौर रोड़ पर ग्राम शिप्रा क्षेत्र में वर्षों पुराने अतिक्रमण को ग्राम पंचायत व प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को हटा दिया। बताया गया है कि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सरपंच ने पिछले दिनों इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी थी। जिस पर टीम शुक्रवार को शिप्रा पहुंची जहां अतिक्रमण मुहिम के चलते वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटा दिया गया। इस दौरान औद्योगिक, बीएनपी थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। इस संबंध में क्षेत्रीय तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पंचायत के द्वारा नोटिस देकर वैधानिक कार्रवाई की गई।  इंदौर रोड़ स्थित ग्राम शिप्रा के आबादी क्षेत्र में वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर ग्राम पंचायत सरपंच ने इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दी थी। शुक्रवार दोपहर में भारी पुलिस बल के बीच अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत सुकल्या शिप्रा के सरपंच विश्वास उपाध्याय ने बताया कि शिप्रा ग्राम पंचायत आबादी क्षेत्र में कई वर्षों से...

पति काम से बाहर गए, पत्नी माँ के घर, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ ........

Image
अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर हुए फरार  देवास। पति महिदपुर गए हुए थे, पत्नी घर का ताला लगाकर उनकी माँ से मिलने 20 नवंबर शाम को मुखर्जी नगर गई थी। पड़ोस में रहने वाली महिला ने शुक्रवार सुबह फोन करके सूचना दी की उनके घर का मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद महिला उसकी बहन के साथ ग्रीन वैली उनके मकान में पहुंची, घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। महिला ने अलमारी का सामान देखा तो उसमें सोने की चेन, सुई धागा, कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की हाथ की चेन अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादी महिला ने बताया कि करीब 2 से ढाई लाख रूपयों की चोरी हुई है। मामले को लेकर महिला ने बीएनपी थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने ग्रीन वेली स्थित एक मकान में चोरी कर सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मकान में रहने वाले सुनील मालवीय व उनकी पत्नी आए और घर में देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इस संबंध में सुनील मालवीय ने बताया कि वह गत 20...

कलेक्टर से 40 मिनिट तक की साईंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने चर्चा....

Image
विद्यार्थियों ने कहा : जब तक हमें सभी सुविधाएं नहीं मिलेगी हम पुराना कॉलेज नहीं छोड़ेंगे प्रशासन व पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे जिसमें छात्रों को कोई परेशानी ना हो : कलेक्टर देवास। विज्ञान महाविद्यालय को आगामी दिसंबर माह में शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर मेढक़ी धाकड़ में नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। बुधवार को नवीन भवन में स्थानांतरण नहीं करने को लेकर कॉलेज विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करते हुए एबी रोड़ पर चक्काजाम कर ज्ञापन सौंपा था। करीब दो घंटे तक विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पर अड़े थे। विरोध के दौरान एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, सीएसपी और तीन थानों के बल के साथ थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस की विद्यार्थियों ने कोई बात नहीं सुनी और उनका प्रदर्शन लंबा चलता रहा। विद्यार्थी कलेक्टर से लिखित में आश्वासन लेना चाह रहे थे। लेकिन कलेक्टर जिले के भ्रमण पर थे जिस पर विद्यार्थियों की मुलाकात कलेक्टर ऋषव गुप्ता से नहीं हो पाई थी। गुरूवार दोपहर में विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला। करीब 40 मिनट चर्चा हुई इस दौरान ...

फायनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.....

Image
सीसीटीवी कैमरे की मदद से इंदौर में पकड़ाए आरोपी, 1 लाख रूपए नगदी सहित अन्य सामाग्री हुई जब्त  देवास। जिले के आदिवासी अंचल उदयनगर थाने के कटूकिया के जंगल में पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से दबोचा है। इनके पास लूट के डेढ़ लाख में से एक लाख रूपए, मोबाइल, टेबलेट, वारदात में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गुरूवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 21 नवंबर की शाम को अरूण पिता जीवनसिंह धनगर निवासी सांगाखेड़़ी थाना आष्टा जिला सीहोर के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। फरियादी भारत फायनेंस लिमिटेड में संगम मैनेजर की नौकरी करता है वह समूह लोन की किश्त लेने गांव पिपरी, बोरपड़ाव, कटुकिया से किश्त लेकर बयडीपुरा से किश्त लेकर वापस आ रहा था। बोरपड़ाव कटुकिया के बीच जंगल में तीन व्यक्तियों ने इसे रोका और इसके पास से बैग जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये थे। तीन लुटेरों ने लकड़ी के डंडे से उसके सिर में वार करके 1.50 लाख रुपयों स...

परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड यात्री बसों पर की 16 हजार रूपए से अधिक की चालानी कार्रवाई.......

Image
बगैर परमिट के संचालित हो रहे 2 मैजिक वाहन, 1 ऑटो रिक्शा को जब्त कर सूत्र सेवा यात्री बस में पैनिक बटन नहीं होने पर की चालानी कार्रवाई देवास। बसों की चेकिंग अभियान लगातार की जा रही है। ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड को लेकर परिवहन विभाग ने बुधवार दोपहर से लेकर शाम तक उज्जैन बायपास मार्ग और रसूलपुर बायपास मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 16 हजार 500 रूपए की चालानी कार्रवाई की साथ ही बगैर परमिट के संचालित हो रही 2 मैजिक व 1 ऑटो रिक्शा को परिवहन विभाग अधिकारी ने जब्त कर कार्रवाई की है।  गत दिनों से परिवहन विभाग की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है। खासकर यात्री बसों में ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड को लेकर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है बस हादसे के बाद से जिला प्रशासन ने ओवर स्पीड बसों पर कार्रवाई की साथ ही ओवर लोडिंग पर भी सख्ती से कार्रवाई की थी। इसी तारतम्य में परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की। इसी के चलते उन्होनें बुधवार को उज्जैन रोड़ बायपास मार्ग पर बसों की जांच की, साथ ही बगैर परमिट के अमलतास अस्पताल की और जा रही 2 मैजिक वाहन व 1 ऑटो रिक्शा को जब्त किया।  ...

साईंस कॉलेज स्थानांतरण के विरोध में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, एबी रोड़ पर किया चक्काजाम........

Image
ढाई घंटे तक चला प्रदर्शन, प्रशासन की समझाईश के बाद चक्काजाम हुआ खत्म, छात्रों ने सौंपा ज्ञापन  देवास। विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सडक़ों पर उतर गए और नए भवन में स्थानांतरण करने का विरोध किया। सुबह 11 से एक रैली विद्यार्थियों ने नाहर दरवाजा क्षेत्र से शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। विद्यार्थियों की मांग थी कि हमारा कॉलेज जहां है उसका वहीं संचालन हो नए जंगल में बनाए गए नए कॉलेज में हम नहीं जाना चाहते। छात्र अधिकारियों से लिखित में आश्वासन लेने की मांग पर अड़े रहे और सयाजीद्वार के समीप एबी रोड़ पर चक्काजाम कर विद्यार्थी सडक़ों पर बैठ गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक अधिकारी वर्ग विद्यार्थियों से चर्चा करते रहे। लेकिन उनकी एक ही मांग थी कि अधिकारी उन्हें लिखित में आश्वासन दे।    विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाराछासं के नेतृत्व साईंस कॉलेज से बुधवार दोपहर में रैली निकाली शहर में घूमते हुए छात्रगण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कुछ देर तक नारेबाजी कर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। उसके बाद सभी छात्र ...

परिवहन विभाग ने बसों की चेकिंग कर की कार्रवाई, इंदौर से बगैर परमिट के आ रहे 2 ऑटो रिक्शा जब्त........

Image
30 से अधिक बसों की जांच कर 14 हजार रूपयों से अधिक की चालानी कार्रवाई की  देवास। गत दिनों हुए हादसे के बाद से जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, इसी के तहत सोमवार को परिवहन विभाग ने रसूलपुर चौराहे पर कार्रवाई करते हुए टैक्स बाकी होने पर सूत्र सेवा बस को जब्त कर कार्रवाई की थी। साथ ही करीब 60 बसों की जांच कर 27 हजार रूपयों से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद मंगलवार को भी विभाग की अधिकारी ने रसूलपुर चौराहे पर कार्रवाई करते हुए 2 आटो रिक्शा जो इंदौर की और से आ रहे थे उनका परमिट नहीं होने पर उन्हें जब्त किया गया। साथ ही ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड के तहत कार्रवाई करते हुए 14 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई।  बस हादसे के बाद जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, सोमवार को परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने कार्रवाई करते हुए इंदौर से देवास की और संचालित होने वाली सूत्र सेवा बस को 48 हजार रूपए का टैक्स बकाया होने पर जब्त किया था। इसके साथ ही करीब 60 बसों की जांच कर 27 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की थी। इस संबंध में परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने बताया कि कलेक्...

दोनों महिलाएं इंदौर निजी कार्य से गई थी, वापस लौटने में हो गया था हादसा........

Image
छात्रा की माँ ने मोबाइल पर संपर्क किया तो दूसरे ने फोन उठाकर कहा बस पलट गई  देवास। शनिवार को बस हादसे में दो महिलाएं व एक छात्रा की मौत हो गई थी। तीनों के परिजन रविवार सुबह जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तो सभी की आँखे नम थी। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। मामले को लेकर पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। शनिवार शाम को हुए बस हादसे में दो महिलाएं व एक छात्रा की मौत के बाद रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में तीनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों की आँखे नम थी, सबसे पहले अरूणा के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंपा उसके बाद छात्रा सेजल का शव परिजनों को सौंपा गया। उसके बाद रश्मि के शव को परिजनों को सौंपा गया था। औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया व बस चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 305 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 20 दिन पहले ही हुआ था एडमिशन मृतिका सेज...

पहले नंबर व सवारियां बैठाने को लेकर लगती है बस चालकों में रेस, हादसे के बाद शुरू हुई कार्रवाई.......

Image
पुलिस ने बसों के दस्तावेजों की जांच कर 100 बसों पर की चालानी कार्रवाई, 1 दर्जन बसों को जब्त किया, एक सप्ताह में लगाना होगा स्पीड गर्वनर   देवास। शनिवार को हुए बस हादसे के बाद पुलिस विभाग ने कमर कस ली। इंदौर, उज्जैन, भोपाल मार्ग पर बसों की जांच के लिए डीएसपी खुद मैदान में उतरे और रसूलपुर चौराहे पर बसों के दस्तावेजों के साथ उनकी स्पीड की भी जांच की। वहीं उज्जैन रोड़ पर यातायात विभाग ने भी यात्री बसों की जांच की। कहा जाए तो इस प्रकार की जांचे अगर नियमित रूप से हो तो हादसों पर कुछ अंकुश लग सकता है। रविवार को शहर के तीन मुख्य मार्ग जिसमें रसूलपुर चौराहा, भोपाल चौराहा, उज्जैन रोड़ पर 200 यात्री बसों की जांच की गई। इसके साथ ही 100 से अधिक बसों का चालाना बनाकर कार्रवाई की साथ ही 1 दर्जन से अधिक बसों को जब्त कर कार्रवाई की गई।  इंदौर व उज्जैन दोनों मार्गों पर चलने वाली यात्री बस चालक अपने पहले नंबर व सवारियों को बैठाने की होड़ में अनियंत्रित होकर बसें चलाते है जिसके कारण यात्रियों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। इनकी बसों का संचालन बस मालिक के द्वारा किया जाता है जो बस एसोसिएशन के जिम्म...

इंदौर से देवास की और अंधगति से आ रही बस पलटी.....

Image
हादसे में 18 से अधिक लोग हुए घायल, 3 महिलाओं की हुई मौत  देवास। इंदौर से देवास की और अंधगति से आ रही यात्री बस शिप्रा में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में करीब 40 से अधिक यात्रियों के सवार होने की जानकारी सामने आई है। जिनमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इस घटना में 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल व अमलतास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और हाइवे पर लंबा जाम लग गया। घटना का पता चलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यातायात सुचारू करवाया गया। बस इंदौर से देवास की तरफ आ रही थी तभी यह हादसा हुआ। इंदौर से देवास की और अंधगति से आ रही चौहान ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 41 पी 1562 शिप्रा में पलट गई जिसमें 18 लोग घायल हुए व 3 महिलाओं की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त हादसा तेज रफ्तार के कारण होना बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची जहां घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ लग गई।...

पीएम आवास योजना कार्यालय में कार्यरत महिला की दुर्घटना में हुई मौत...........

Image
एक्टिवा से बच्चों को स्कूल लेने जा रही महिला को ट्रक ने मारी थी टक्कर देवास। नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना में ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत महिला दो पहिया वाहन से बच्चे को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी, उसी दौरान सामने की और से अंधगति से आ रहे ट्रक ने महिला का टक्कर मार दी। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर महिला के परिजन पहुंचे वहां से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बात की सूचना पति को मिली तो वे जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार प्रिया पति राजकुमार नागर उम्र 34 वर्ष निवासी शिवाजी नगर सिविल लाइन प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में ठेकेदारी के अंतर्गत कार्य करती है। वह शुक्रवार दोपहर में अपने बच्चों को स्कूल लेने के लिए एक्टिवा क्रमांक आरजे 35 एसबी 1326 पर निकली थी, उज्जैन रोड़ पुराना बस स्टेंड के समीप अंधगति से आ रहे ट्रक...

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब का हुआ आयोजन......

Image
देवास मीडिया जगत में एक नहीं अनेक खूबी है : विधायक गायत्री राजे पवार देवास के पत्रकार सकारात्मक शैली के साथ कार्य करते है : कलेक्टर ऋषव गुप्ता देवास। सच्ची और विश्वसनीय खबरों के लिए देवास मीडिया जानी जाती है। देवास मीडिया जगत की खूबियां एक नहीं अनेक है। मैं हाथ जोडक़र आप सभी को प्रणाम करती हूं उक्त विचार 16 नम्बर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब देवास द्वारा आयोजित समारोह/कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने पत्रकार साथियों के समक्ष रखें। समारोह में उपस्थित कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि देवास के पत्रकार साथी सकारात्मक भाव के साथ समाचारों का प्रकाशन करता है चैनलों पर दिखाता है। इसी के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा जो कार्य किए गए उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गई। स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बगलीकर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर संरक्षक अनिलराज सिंह सिकरवार ने प्रकाश डाला। समारोह में प्रेस ...