Video : बोरिंग से बह रहा पेट्रोलियम ... देखने के लिए उमड़े लोग लेकिन मामला है कुछ और ... Petroleum flowing from boring ... people gathered to see but the matter is something else ...
पीडि़त परिवार ने कई बार की शिकायत, नहीं हो रहा समस्या का समाधान
पंप संचालक का कहना : हमने जांच करा ली, हमारे यहां कोई लीकेज नहीं
देवास। शहर के बीच पेट्रोल पंप पर टैंक से पेट्रोल लीकेज होने की शिकायत पास ही रहने वाले एक परिवार ने की थी। परिवार के लोगों ने बताया कि उनके बोरिंग के पानी से पेट्रोल की गंध आ रही है। जिसके कारण वे लोग पानी का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। घर में परिजन भी बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। परिजनों ने बताया कि इस बात की शिकायत पूर्व में उन्होनें पेट्रोल पंप संचालक व खाद्य विभाग को भी कि थी। बावजूद इस मामले कोई सुनवाई नहीं हुई, शनिवार दोपहर में परिवार के लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचे और संचालक से शिकायत की। कुछ देर के बाद खाद्य विभाग अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जहां पेट्रोल पंप पर कंपनी के सैल्समेन से जांच कराने की बात कही। हांलाकि इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि इसकी जांच करवा लें कोई लीकेज नहीं है।
शहर के मध्य एबी रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप एसएजे खनूजा के टैंक से पेट्रोल लीकेज होने की शिकायत एक परिवार द्वारा की गई है। परिवार का घर पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। शहर के रामकृष्ण कालोनी में एक परिवार रहता है जिनका कहना है कि समीप के पेट्रोल पंप टेंक से पेट्रोल लीकेज हो रहा है और उनके घर के बोरिंग में मिल रहा है जिससे बोरिंग से पेट्रोल की गंध आ रही है। जिसके कारण उनके घर में लगा बोरिंग किसी कार्य का नहीं है। हमें पीने के व अन्य कार्य के लिए बाहर से दूसरा पानी मंगवाना पड़ रहा है। पिछले कुछ माह से लगातार बोरिंग के पानी में पेट्रोल की गंध आ रही है। इसकी शिकायत हमारा परिवार पेट्रोल पंप संचालक व खाद्य विभाग सहित नगर निगम को भी कर चुका है। बावजूद इसके हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शनिवार दोपहर में पीडि़त परिवार के सदस्य एक बार फिर समीप के पेट्रोल पंप पहुंचे और पंप संचालक से चर्चा की। मौके पर खाद्य विभाग से भी एक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने संबंधित पेट्रोल पंप पर कंपनी सेल्समैन द्वारा जांच करवाने की बात कही।
परिजन कई बार कर चुका है शिकायत
रामकृष्ण कालोनी निवासी सुधा भारतीय ने बताया कि हमारे बोरिंग के पानी में गत 8 माह से पानी में पेट्रोल की गंध आ रही है। विगत 4 माह से बहुत ज्यादा गंध आने लगी है। नगर निगम, खाद्य विभाग, कलेक्टर कार्यालय में इस समास्या की शिकायत कर चुके है। बावजूद इसके अभी तक समास्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। परिजनों ने कहा कि हमें लगता है हम आम नागरिक है। यह पैसे वाली पार्टी है जिसके कारण हर जगह की बात को यह दबा देते है। हमारे घर के आसपास दूसरे घरों में भी ऐसी समास्या बनी हुई है।
हमने जांच करा ली कोई लीकेज नहीं है
इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक हरमीत सिंह खनूजा ने बताया कि हमने पेट्रोल के टैंक को गत 10-15 वर्ष पूर्व डाला था। पेट्रेाल पंप संचालक के मुताबिक टैंक की लाइफ करीब 20 से 30 वर्ष तक रहती है। उन्होनें बताया कि गत 7-8 वर्ष पूर्व हमने टैंक बदलवाया है। अगर लीकेज होता है तो हमारा भी नुकसान होता है, पेट्रोल का भाव 108 रूपए लीटर है, तो हम क्यों ढूलने देंगे। अगर पेट्रोल लीकेज होता तो मैं भी तो उसे लीकेज होने से रोकूंगा। मैं क्यों नुकसान करूंगा। हमारा कोई गलती हो तो जांच कर सकते हैं। हमारे द्वारा जांच की जा चुकी है हम लोग शिकायतकर्ता को तीन माह से बता रहे हैं कि हमारे यहां कोई लीकेज नहीं है। उन्होनें कहा कि एक दिन पूर्व ही हमने पाईप लाइन की जांच भी खाद्य विभाग को करा दी है। हमारे यहां कोई फाल्ट है तो जांच करा लें कोई लीकेज नहीं है।
Comments
Post a Comment