Video : ये देख लो ऐसे होती है पाड़ा लड़ाई | देवास के एक गाँव में कौन सा पाड़ा जीता ? |HIRLI DANGAL | Pada Ladai
देवास। जिले के हिरली ग्राम में हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत अनुसार पाड़ा (भैंसों) दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में भाग लेने के लिए जिले भर से बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे थे। पशुपालकों अपने अपने पाड़ों को लेकर आए थे। और उनसे दंगल लड़वाया। पशुपालकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पाड़ों की लड़ाई का आयोजन हो रहा है। पशुपालक अपने पशुओं को सजा धजा लेकर आए हुए थे। पशुओं को ढोल धमाके के साथ मैदान में लाया गया। इस बार दंगल में 10 जोड़े सामिल हुए थे। जिसमे सबसे रोमांचक मुकाबला शेरा (पाड़ा) का रहा। मुकाबले के लिए शेरा को ट्रैक्टर से पीछे बांध कर लाया गया जैसे ही मैदान पर लाया गया शेरा दौड़ लगाकर अपना मुकाबला करने लगा। और शेरा ने जीत हासिल कर ली। जैसे ही जीत दर्ज की लोगो की भीड़ लग गई बड़ी संख्या में शेरा के साथ फोटो लेने लगे लोग। दंगल को देखने के लिए दर्शक दुर दुर से बड़ी संख्या में आए हुए थे।
Comments
Post a Comment