नगर निगम देवास को मिला पूरे भारत में दूसरा स्थान ! Municipal Corporation Dewas got the second place in the whole of India!
@देवास - देवास नगर निगम मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पुरस्कार 2021 के अंतर्गत पूरे देश की नगर निगमों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में सर्वोत्तम प्रदर्शन किए जाने पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले नगर निगमों में देवास नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन अवार्ड 2021 से देवास नगर निगम को दूसरा स्थान प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. भारत सरकार द्वारा देवास नगर निगम को उत्कृष्ट कार्य के लिए फिर एक बार और पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर नगर निगम परिवार द्वारा हर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल सभापति रवि जैन एवंआयुक्त श्री चौहान ने नगर निगम की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा मेहनत और लगन से कार्य करने पर हमने यह सफलता हासिल की है .
Comments
Post a Comment