दीवाली पर नही कटेगी आपकी लाइट, चाहे कट गए हो आपके कनेक्शन या नही भरे हो बिल ! देवास सत्ता पक्ष के पार्षद क्यों पहुंचे बिजली विभाग ? Electricity office dewas
- त्यौहारों के पहले अघोषित बिजली कटौती व बिजली बिलों को लेकर पहुंचे सत्ता पक्ष के लोग एमपीईबी कार्यालय,
- बिजली बिल ना भरे जाने पर की जा रही लोगों के घरों की बिजली कटौती
- दिवाली के त्यौहार पर कटौती रोकने व त्यौहार के बाद वसूली करने की कही बातें
- शहर में खुली डिपियों को लेकर की चर्चा, खुली डीपी से हादसे होने का अंदेशा,
- डीपी को कवर करने के किये जाएंगे प्रयास को लेकर की चर्चा,
- कार्यपालन अभियन्ता ने दिवाली त्यौहार तक बिलों की वसूली का काम होल्ड का आश्वासन दिया
- साथ ही कम से कम बिजली कटौती को लेकर कही बात
दीपावली का त्यौहार है और ऐसे में घर पर बिजली कटने से अंधेरा हो तो कैसा लगेगा ? जी हॉं बिलकुल अच्छा नही लगेगा लेकिन इस बार शहर के पार्षदों के दल ने इससे राहत के लिए प्रयास किये हैं। दरअसल दीपावली का त्यौहार नजदीक है और यह त्यौहार 22 अक्टूबर से 26 तक मनाया जाना है। इसी को देखते हुए सत्ता पक्ष के लोग एमपीईबी कार्यालय पहुंचे और कार्यपालन अभियंता से चर्चा की। बिजली वसूली व बिजली कटौती को लेकर चर्चा करते हुए शहर की सभी खुली डीपी बंद किये जाने को लेकर अपनी बात रखी। सत्ता पक्ष के लोगों का कहना था त्यौहार होने तक किसी के घर की लाइट ना काटी जाए। ताकि वह अपना त्यौहार मना सके और बड़े बिजली बिलों की वसूली भी त्यौहार के बाद हो या उसे कम रुपये जमा करवा कर उसके घर को रोशन किया जाए। इस दौरान भारत सागर न्यूज ने शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर भी प्रश्न किया, इस पर सत्ता पक्ष के पार्षद राजेश यादव ने इस मामले पर भी बात की जाने की बात कही ।
इस चर्चा में कार्यपालन अभियन्ता दधिची रेवड़िया ने सत्ता पक्ष के लोगों को आश्वस्त किया व बिजली वसूली व कटौती को लेकर होल्ड पर रखने की बात कही है। साथ ही खुली डीपी को लेकर भी आश्वस्त किया है कि उन्हें भी बंद किया जाएगा। हालांकि चर्चा के दौरान काटे गये कनेक्शनों को जोड़ने का उल्लेख भी हुआ था। कुल मिलाकल दीपावली पर आपके घर का बिजली कनेक्शन नही कटेगा। तो आराम से अपने घर की दीपावली मनाईये ।
Comments
Post a Comment