Dewas News - खबर का असर - जितना पानी आपने अपने पूरे जीवनकाल में नही पिया उतना तो उन्होंने पेट्रोल बहा दिया है, बोलकर रवाना कर दिया जाता था शिकायतकर्ता को ! आखिर खनूजा पेट्रोल पम्प को प्रशासन की टीम ने किया सील Petrol pump sealed
भारत सागर न्यूज- खबर का असर, खनूजा पेट्रोल पम्प को प्रशासन की टीम ने किया सील, मामला बोरिंग से पेट्रोलियम युक्त दूषित पानी का
- पिछले दिनों मोती बंगला क्षेत्र के एक रहवासी ने की थी शिकायत
- पेट्रोल पम्प के टैंक के लीकेज के चलते बोरवेल में से पेट्रोलियम युक्त दूषित पानी निकलने का मामला
- एसडीएम और तहसीलदार की कार्यवाही, पेट्रोल पंप सील
@देवास, भारत सागर न्यूज़, राहुल परमार, 9425070079 - पिछले दिनों देवास के एक घर के बोरिंग से पेट्रोलियम पदार्थ मिश्रित पानी निकल रहा था , तभी परिवार ने एक पेट्रोल पंप की शिकायत विभिन्न विभागों में की थी । भारत सागर न्यूज़ ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रसारित किया था जिस पर प्रशासन ने आज संज्ञान लेकर संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। फिलहाल पम्प से होने वाले लीकेज को लेकर कार्यवाही की जा रही है । एसडीएम प्रदीपकुमार सोनी ने बताया कि पेट्रोल पंप के लीकेज से आसपास के घरों के जल स्त्रोतों पर प्रभाव पड़ रहा था और कई दिनों से इसकी शिकायत भी आ रही थी, इसी को लेकर पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही की गई है।
VIDEO : बोरिंग से बह रहा पेट्रोलियम ... देखने के लिए उमड़े लोग लेकिन मामला है कुछ और ... PETROLEUM FLOWING FROM BORING ... PEOPLE GATHERED TO SEE BUT THE MATTER IS SOMETHING ELSE ...
बताया जा रहा है कि रहवासियों ने कलेक्टर को भी इस मामले में शिकायत की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालक और मैनेजर को बुलाकर इसकी पूरी जांच करने का निर्देश दिया, लेकिन इसके बावजूद ठीक तरह से जांच नहीं होने पर उसे सील कर दिया गया। जब तक पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती तब तक पेट्रोल पंप सील रहेगा। यदि कोई खामियां और लीकेज निकलता है, तो फिर पेट्रोल पंप संचालक को पेट्रोल टैंक बदलवाना होगा।
जानकारी अनुसार एबी रोड स्थित खनूजा पेट्रोल पंप के कई दिनों से लीकेज होने की शिकायत एक परिवार कर रहा था। इस लीकेज से एलआईसी, के पीछे की कालोनी के बोरिंग और आसपास के लोगों के घर में पाने के पानी में पेट्रोलियम पदार्थ की गंध आ रही थी। परेशान होकर क्षेत्रीय लोगों ने खाद्य विभाग, नापतोल विभाग और अन्य कई विभागों में शिकायत भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। जानकारी अनुसार पहले तो शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए तरह-तरह के जतन किये गए और उन्हें कई महीनों तक जांच के नाम पर चक्कर लगवाये गए। हर बार पंप के मुंह पर चेकिंग करने के नाम पर लीकैज चेक करने का कहकर शिकायतकर्ता को रवाना कर दिया जाता था। संभवतः लीकेज चेक करने के लिए कई दिनों तक पंप को बंद रखना पड़ता है और टैंक को खोलने पर ही लीकेज चेक किया जा सकता है। हो सकता है कि संभावित नुकसान न हो जाये इसलिए शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर लगवाकर भेज दिया जाता था। एक बातचीत के भाग में तो शिकायतकर्ता को यह तक कह दिया था - ‘‘जितना पानी आपने अपने पूरे जीवनकाल में नही पिया उतना तो उन्होंने पेट्रोल बहा दिया है।’’
VIDEO : बोरिंग से बह रहा पेट्रोलियम ... देखने के लिए उमड़े लोग लेकिन मामला है कुछ और ... PETROLEUM FLOWING FROM BORING ... PEOPLE GATHERED TO SEE BUT THE MATTER IS SOMETHING ELSE ...
आखिर पिछले दिनों यह मामला देवास की मीडिया में सामने आया जहां प्रमुखता से इस खबर को प्रसारित किया गया और जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के संज्ञान में आते ही प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर दी। जानकारी अनुसार कलेक्टर ने संबंधित पंप के कुछ जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई । वहीं पेट्रोल पंप संचालक के अनुसार उन्होंने पेट्रोल कंपनी से मैकेनिक भी बुलाकर टैंक चेक करवाया था, लेकिन उसमें कोई लीकेज नहीं पाया गया।
Comments
Post a Comment