#Video : #पुलिस_स्मृति_दिवस पर #देवास_पुलिस का कार्यक्रम | शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रध्दांजलि | dewas news

देश के प्रति अपनी जान न्यौच्छावर करने वाले शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान 





देवास। पुलिस विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर अमर जवान स्मारक पर शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें बीते एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर अपनी जान न्यौच्छावर करने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर सांसद, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। 




प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस शहीद समृति दिवस का आयोजन हुआ। जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने गत वर्ष शहीद हुए पुलिस कर्मियों के नाम का वाचन किया। इसके बाद पुलिस परेड बैंड के द्वारा शहिदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात देश के प्रति अपनी जान न्यौच्छावर करने वाले शहीदों को सादर नमन करते हुए अतिथियों ने स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसमें सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों व जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीदों के परिजनों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 







इन शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान 

पुलिस स्मृति दिवस पर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्व. सिपाही सुरेन्द्र सिंह के पिता रणवीर सिंह का सम्मान किया। शहीद स्व. सिपाही नारायण सिंह के पुत्र नरेन्द्र मालवीय का सम्मान किया। शहीद स्व. हीरा सिद्धाजी के पुत्र का सम्मान किया। शहीद स्व. जागवेश्वर नागर के पिता केदारसिंह का सम्मान किया। शहीद स्व. रक्षित शुक्ला के माता-पिता का सम्मान किया। शहीद स्व. संदीप के पिता कांतीलाल यादव का सम्मान किया। शहीद स्व. अशोक पटेल की पत्नी श्रीमती शारदा पटेल का सम्मान किया। शहीद डेनियल भाबर की पत्नी का सम्मान किया। शहीद स्व. मायाराम खराड़ी की पत्नी का सम्मान किया। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में