वर्षों से नही टूटा दीपक जोशी का वचन, 10 वर्षो से ही लगातार पहुंच रहे बेटियों के घर उपहार देने को



हर वर्ष दीपावली पर अनाथ बेटियो को दिलाते है नये कपडे, मिठाई व फटाके, चप्पल, स्कूल बैग ,कॉपी किताब और घर पर पकवान बनाने की सामग्री ।
हाटपिपल्या, भारत सागर न्यूज़ । करीब  9 वर्ष पूर्व नगर में हुई एक आगजनी की घटना ने तीन बेटियो के सिर से माँ बाप का साया छीन लिया था । इन अनाथ बेटियो की जिम्मेदारी तत्कालीन विधायक दीपक जोशी ने ली थी और संकल्प किया था कि इन बेटियो के स्कूल फीस आदि की व्यवस्था करेगे । अपने उक्त वचन को  दीपक जोशी विधायक नही होेने के बावजूद भी निभा रहे है और ना किसी संगठन के पद पर है । जिले में यह एक ऐसे नेता हे जो विधायक व संगठन के किसी भी पद पर नहीं होने के बावजूद भी लगातार अपना संकल्प निभा रहे हैं  । प्रत्येक वर्ष दीपावली पर इन बेटियो को उनके घर के साथ बाजार से अपने पसंद की दुकान पर ले जाकर नये कपडे, जूते, चप्पल, फटाके, मिठाई, पढ़ने के लिए काफी किताब, पेन, बैग एवं दीपावली पर पकवान बनाने की सामग्री  की व्यवस्था करते आ रहे है। उल्लेखनीय है कि नगर के वार्ड नं. 10 चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर करीब 09 वर्ष पूर्व पॅवार परिवार में एक दुखद घटना घटित हो गई थी। घरेलू गैस की टंकी फटने से घर में आग लग गई थी, जिसमें जितेन्द्र उर्फ बबलू पॅवार एवं उनकी पत्नि कोमल पॅवार की आग में झूलसने से मृत्यु हो गई थी। दोनों पति-पत्नि मृत्यु होने के बाद उनकी तीन छोटी-छोटी बेटिया अनाथ हो गई। उनकी परवरिश का भार उनके बुजुर्ग दादा-दादी पर आ गया। तत्कालीन  विधायक दीपक जोशी को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होने तीनो बेटियो की सहायता का जिम्मा का लिया। श्री जोशी  द्वारा समय-समय पर उनकी सहायता की जाती है। दीपावली के पर्व पर इन बच्चियों के लिए मिठाई, कपड़े सहित अन्य सामान देना नही भुलते। इसी क्रम में लगातार  10 वें वर्ष भी तीनो बेटियों को श्री जोशी घर से लेकर बाजार गये तथा उनकी पसन्द के नये कपड़े,  व जूते चप्पल  दिलाये। साथ ही तीनो बेटियों को मिठाई, पटाखे, किराना सामान व अन्य सामान भी घर जाकर भेंट किये ।  माता पिता का साया सर पर से उठने के बाद से दीपक जोशी द्वारा तीनों बेटियों राधिका, पलक ,मनिषा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं । पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी के बारे में बड़ी बेटी पलक ने बताया कि माता पिता का साया सिर से उठने के बाद तब से आज तक हमें कोई चीज की कमी नहीं होने दी दीपक जी जोशी अंकल ने । दीपावली पर्व पर हमारी खुशियों में शामिल होकर हमें नए कपड़े ,चप्पल, मिठाई ,पटाखे एवं पढ़ाई के लिए सामग्री उपलब्ध कराते आ रहे  हैं ।

इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद जयसवाल ,मनीष पनवार,  नीलकंठ जोशी, आत्माराम जाट, ,,, जगदीश सोलंकी,  भॅवरसिंह राणा,धिरजसिह जादोन , , गौरव चन्द्रवाल, आशाराम लोधी, नरेन्द्रसिंह ठाकुर, मनोज कारपेन्टर, संतोष वर्मा, ,  अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में