बाइक पर जा रहे माँ बेटे को पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
फेरी लगाने जा रहे थे हादसे में माँ की हुई मौत, पुत्र घायल
देवास। माँ व बेटा बाइक पर सवार होकर ग्राम आठमिल नेमावर रोड़ जिला इंदौर से देवास के समीप ग्राम लोहारी की और जा रहे थे उसी दौरान शिप्रा के नजदीक इनकी बाइक के पीछे से अंधगति से आ रहे अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी जिसमें दोनों को गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना में पुत्र को मामूली चोंट आई थी। महिला के पुत्र ने बताया कि वह लोग फेरी लगाकर कपड़े बेचने का व्यापार करते हैं। फेरी लगाने के लिए आलरी की और जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया था। जिला चिकित्सालय में महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 8 बजे शमशाद बी पति शकील शेख निवासी आठमिल जिला इंदौर अपने पुत्र सलमान के साथ फेरी लगाकर कपड़े बेचने का व्यापार करने के लिए देवास जिले के ग्राम लोहारी की और बाइक से जा रहे थे। उसी दरमियान ग्राम शिप्रा के समीप इनकी बाइक के पीछे से अंधगति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों माँ बेटा घायल हो गए, घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाए जहां माँ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पुत्र सलमान ने बताया कि एंबुलेंस को फोन लगाया था, काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची जिस पर पीकअप वाहन से जिला चिकित्सालय आए थे। महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
Comments
Post a Comment