किंग जॉर्ज के विद्यार्थियों को मिली विजयश्री
देवास। किंग जॉर्ज के खेल प्रभारी राजवीर ठाकुर ने बताया कि 08 से 15 अक्टूबर 2022 किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित रग्बी 15 एस डिविजन 3 प्लेट फाइनल में उत्तराखंड को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। टीम में सम्मलित किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, बजरंग नगर के विद्यार्थी जय पटेल, रोहित पटेल, नवीन वर्मा, राजपाल पवार ने उत्तम भूमिका निभा कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अलका कनौजिया और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं एव बधाई दीं।
Comments
Post a Comment