शहर से लेकर अंचल तक नशे का काला कारोबार ! माता टेकरी शंख द्वार पर 900 ग्राम गांजा बेचने के लिए खड़ा व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा, इधर अंचल में 1.50 लाख रूपए की ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी धराए
खातेगांव में 1.50 लाख रूपए की ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी धराए
देवास। जिले में अवैध रूप से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है। उसकेे बावजूद अवैध रूप से तस्करी की जा रही है। हांलाकि पुलिस सूचनाओं पर कार्रवाई करती है उसके बाद भी आरोपी अवैध व्यवसाय करने में कोई चूक नहीं करता है। बुधवार को जिले के खातेगांव में पुलिस ने सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। देर रात को कोतवाली थाना पुलिस ने 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को माता टेकरी शंख द्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
शहर से लेकर अंचल तक नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अवैध अहातों सहित ढाबों-होटलों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। गली-मोहल्लो में कच्ची शराब बिक रही है, गांजा, चरस सहित ब्राउन शुगर तक की खरीदी-बिक्री का काम जोरों से चल रहा है। करीब एक पखवाड़े पहले शुरू किए गए पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान में नेमावर में गांजा, खातेगाांव में 4 आरोपियों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर पकडऩे के बाद कोतवाली थाना पुुलिस ने एक आरोपी को 900 ग्राम गांजे के साथ दबोचा है।
900 ग्राम गांजे के साथ 1 आरोपी पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद माता टेकरी शंख द्वार क्षेत्र में बुधवार रात को कार्रवाई की। यहां संदिग्ध हालत में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी लेने पर इसके पास से 900 ग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमत करीब 10 हजार रूपए बताई गई है। कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि उपनिरिक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है, जिस पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अन्नु उर्फ अनवर पिता गामा शेख उम्र 26 वर्ष निवासी 15 चुड़ी बाखल देवास को पकड़ा है। उन्होनें बताया कि आरोपी अन्नू के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है कि वह यह गांजा कहा से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था।
1.50 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी धराए
ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा ने बताया मुखबिर से सूचना मिलने के बाद लंगर बीड़ी गेट के पास तालाब की पाल खातेगांव पर पुलिस टीम ने सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 41 सीए 5996 की जांच की इसके अंदर विष्णु लाठी 48 वर्ष निवासी ग्राम सन्नौद, हुसैन पिता अनवर 30 वर्ष निवासी कोयला मोहल्ला खातेगांव, गोलू उर्फ उस्मान 25 वर्ष निवासी चूना भट्टी खातेगांव, विजेश पंचोली 25 वर्ष निवासी कोयला मोहल्ला खातेगांव बैठे थे। चेकिंग के दौरान आरोपियों के कब्जे से करीब 10 ग्राम ब्राउन शुगर पाउडर जब्त किया। पुलिस ने बताया कि उक्त नशेले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित किमत 1.50 लाख रूपए है।
गौरतलब है कि गांजे की खरीद फरोख्त के मामले में देवास जिले में स्थानीय नशे के कारोबारियों के अलावा आसपास के जिले के आरोपी भी सक्रिय रहते हैं। पिछले करीब एक साल में गांजा जब्ती के करीब एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। कहीं चार पहिया वाहन तो कहीं बाइक से गांजे का परिवहन करते हुए आरोपी धराए हैं। उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, धार जिले के कई आरोपी पूर्व में गांजा ले जाते पकड़े गए हैं। नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में गंजेडिय़ों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर सहित अंचल की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते हुए 20 से अधिक लोगों को पिछले कुछ दिनों में दबोचा है। शहर के बालगढ़ में तो मुक्तिधाम में ही रात में गांजा पीते हुए तीन लोग पकड़े गए थे।
Comments
Post a Comment