Dewas News - आपके आसपास दिखे गौवंश में लम्पी बीमारी के लक्षण तो इन अधिकारियों से करें संपर्क / Lumpi Virus



देवास। लंपी स्किन डिसीज पशुओं की वायरल बीमारी है, जो पाक्स वायरस से मच्छर, मक्खी, टिक्स आदि से एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है। शुरुआत में हल्का बुखार दो-तीन दिन के लिये रहता है, इसके बाद पूरे शरीर की चमड़ी में 2-3 सेंटीमीटर की गठाने निकल आती है। ये गठाने गोल उभरी हुई होती है, जो की चमड़ी के साथ साथ मांसपेंसियों की गहराई तक जाती है, और इस बीमारी के लक्षण मुह, गले तथा श्वास नली तक फैल जाती है। इसके अलावा लिम्फ नोड, पैरो मे सुजन दुग्ध उत्पादन में कमी, गर्भपात बांझपन देखने में आता है और कभी-कभी पशु की मृत्यु भी हो जाती है। यद्यपि अधिकतर संक्रमित पशु 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाते है, किन्तु दुग्ध उत्पादकता में कमी कई सप्ताह तक बनी रहती है, मृत्यु दर 15 प्रतिशत है। किन्तु संक्रामकता की दर 10-20 प्रतिशत रहती है। 



क्या है इससे सुरक्षा एवं बचाव के उपाय ?

  संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करना चाहियें। संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु के झुण्ड मे शामिल नहीं करना चाहियें। संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाली वेक्टर (मक्खी, मच्छर) के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना चाहियें। संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं के आवगमन को प्रतिबंधात्मक किया जाना चाहिये।  संक्रमित क्षेत्र के बाजार में पशु बिकी, पशु प्रर्दशनी, पशु सम्बंधित, खेल आदि पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहीयें। संक्रमित क्षेत्र के केन्द्र बिन्दु से 10 कि.मी. परिधि के क्षेत्र मे पशु बिकी बाजार पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाना चाहियें। संक्रमित पशु प्रक्षेत्र, घर आदि जगहो पर साफ सफाई, जीवाणु व जीवाणुनाशक रसायन (जैसे 20%) ईथर, क्लोरोफार्म, फार्मेलीन (1%), फिनाईल (2%) सोडियम हाइपोक्लोराईड (3%), आयोडिन कंपाउंड(1.33%), अमोनिया कम्पाउंड ) आदि से किया जाना चाहियें। 


उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ. ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि जिले में गौवश में लम्पी बीमारी के लक्षण दिखने पशु पालन अधिकारी का सूचित करें। जिला स्‍तर पर डॉ वर्षा नानोटकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिनका मोबाईल नम्‍बर 9752205956 है। विकासखण्ड देवास में डॉ आर.के. जैन (मो.नं 9826018283), विकासखण्ड सोनकच्छ में डॉ विक्रम सिंह (मो.नं 8516018500), विकासखण्ड खातेगांव में डॉ रितु कोठे (मो.नं 9098959027), विकासखण्ड टोंकखुर्द में डॉ अरुण मिश्रा (मो.नं 7879843838), विकासखण्ड बागली में  डॉ विजय शर्मा (मो.नं 9826032319) तथा विकासखण्ड कन्नौद में डॉ अभिषेक श्रीवास्तव(मो.नं 8103350958)  से सम्‍पर्क कर सकते है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !