बप्पा की विदाई ! निगम द्वारा की गई श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था, इन स्थानों पर होगा संग्रहण, जानें कौन सा स्थान है आपके घर के समीप
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कालूखेड़ी तालाब पर गहराई बढ़ाकर उसमे विसर्जित करने का निर्णय लिया गया है। मीठा तालाब एवं अन्य स्थलों पर माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केन्द्रीय पर्यावरण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार मूर्तियों का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है। घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने के लिए निगम द्वारा निर्धारित स्थानो मे छोटी मूर्तियों के संग्रहण हेतु मण्डूक पुष्कर के समीप धरना स्थल, उज्जैन रोड ईटावा बस स्टेण्ड, बालगढ़ चौराहा, विकास नगर चौराहा वीर सावरकर जी की मूर्ति के समीप, मीरा बावड़ी के पास, जवाहर नगर राजा टॉवर के पास, आवास नगर कॉम्प्लेक्स, गजरा गियर्स चौराहा एवं मेंढ़की रोड चौराहा कर्मदीप स्कुल के पास स्थित इन स्थानो पर मूर्ति संग्रहण स्थल बनाये गये हैं। जहां पर अपने घरों में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं/मूर्तियों के विसर्जन हेतु सम्मान पूर्वक आरती पूजन कर रखें।
Comments
Post a Comment