कृषि विज्ञान केंद्र पर आई टी सी के द्वारा एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ



देवास। जलवायु आधारित कृषि के अंतर्गत आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा व एनसीएचएसई संस्था के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा उद्बोधन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में देवास जिले के सभी कृषि विकास अधिकारी, आत्मा परियोजना के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को खरीफ की फसल सोयाबीन के लिये तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार कर जिले के मैदानी स्तर पर कृषि विभाग के अमले के माध्यम से ग्राम स्तर पर कृषकों को प्रशिक्षित कर बेहतर तरीके से कृषि कर उत्पादन लागत में कमी लाते हुए उत्पादन में वृद्धि करना हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक कृषि डॉक्टर आर.पी. कनेरिया, सहायक संचालक कृषि जगदीश ठाकुर, डॉ. एके बढ़ाया, डॉ. महेंद्र, नीरजा पटेल, कृषि वैज्ञानिक केवीके देवास, आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई के अधिकारीगण उपस्थित थे। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग