आयोजन ऐसा कि CM Shivraj Singh Chouhan यात्रा में पैदल चले...नगर गौरव दिवस की विशाल कलश और चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री

प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाय ओवर ब्रिज बन रहा है वो आपके अपने शहर देवास में बन रहा है : मुख्यमंत्री 
आने वाले 10 साल में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल होगा : मुख्यमंत्री 



देवास। नगर गौरव दिवस के तीन दिवसीस आयोजन के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुशाभाऊ स्टेडियम से चुनरी यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में एक आम सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होनें कहा कि विधायक व जिला प्रशासन ने नगर गौरव दिवस बनाने नवरात्रि के पहले दिन से मनाने का संकल्प लिया। यह सचमुच सौभाग्य का दिन है। कोई भी शहर का संपूर्ण विकास जब तक नहीं हो सकता जब तक वहां की जनता विकास के साथ खड़ी ना हो जाए। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि देवास के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आने वाले समय में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों में शामिल होगा। 




नगर गौरव दिवस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए कुशाभाऊ स्टेडियम में पहुंचे जहां उन्होनें यात्रा से पूर्व आमसभा को संबोधित किया। मंच पर सासंद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार सहित जिले के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। इसके साथ ही कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आमसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अदभुत है अपना देवास, देवास मतलब देव वास बता रही थी यशोधरा जी, देवियों का वास देवास। मां चामुण्डा की कृपा हम पर बरसती रहे, मां तुलजा भवानी की कृपा की वर्षा करती है। मैं बधाई देना चाहूंगा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार व पूरी टीम, जिला प्रशासन और मेरा नेतृत्व आपने देवास का गौरव दिवस नवरात्रि के पहले दिन से मनाने का संकल्प लिया है यह सचमुच सौभाग्य का दिन है। कोई भी शहर का संपूर्ण विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक वहां की जनता विकास के साथ खड़ी ना हो जाए। विभिन्न समाजों से पधारे हुए सभी प्रतिनिधिगण ने अपने संकल्प पत्र सौंपे।  माँ चामुंडा महात्म्य पुस्तिका एवं देवास विकास गाथा पुस्तिका का विमोचन किया गया। संविधान पार्क की परिकल्पना वीडियो व देवास गीत लांच किया। देवास के विकास का अलग-अलग कामों के संकल्प लिए हैं। उन्होनें कहा कि बिना जनभागिदारी के अकेले सरकार विकास के काम नहीं कर सकती और संपूर्ण जनकल्याण भी नहीं हो सकता। इसलिए मध्यप्रदेश की धरती पर हमने तय किया कि हर शहर का गौरव दिवस मनेगा साल में एक बार और उस दिन हम सभी मिलकर संकल्प लेंगे कि अपने शहर को बढ़ाने में हम भी अपना योगदान देंगे। अलग-अलग तरह के कई काम आप करेंगे कोई हरियाली बढ़ाएगा, कोई पेढ़ लगाएगा। कोई कुपोषण दूर करने के काम में जुटेगा। कोई स्वच्छता के काम में जुटेगा। देवास वालों देवास आगे बढ़ रहा है और माँ की कृपा से इस मंच से खड़े होकर कह रहा हूं की आने वाले 10 वर्षों हमारा देवास दुनिया के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा साथ ही हिन्दुस्तान के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा। 



प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाय ओवर आपके शहर में बन रहा है

देवास विकास की फिल्म देखी, देवास की गौरव गाथा जिसकी नींव और आधारशिला वर्तमान समय में रखी थी। महाराज श्रीमंत कैलाश वासी तुकोजीराव पवार जी ने हम दोनों अनन्य मित्र थे। युवा मोर्चे में साथ-साथ काम किया और आज वही काम आगे बढक़र देवास के स्वरूप को निखार रहे हंै। प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाय ओवर बन रहा है वो आपके अपने शहर देवास में बन रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, एबी रोड़ का विकास, मिनी सुपर कॉरिडोर, मीठा तालाब का संवर्धन, माता टेकरी का विकास और सौंदर्यीकरण, जिला चिकित्सालय का उन्नयन, शंकरगढ़ का विकास, पीने के पानी की व्यवस्था, सीवरेज, गरीबों के मकान बनाने का काम, खेलकूद के लिए कैलाशवासी महाराज के नाम पर स्टेडियम का निर्माण सहित कई कार्य किए गए। उन्होनेें कहा कि मैं कह सकता हूं कि देवास जैसा विकास बहुत कम शहरों का हुआ है। यह विकास रूकेगा नहीं, विकास का पहिया लगातार चलता जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना होगा। मैं रोज पेड़ लगाता हूं मेरी दिनचर्या पूरी नहीं होती बगैर पेड़ लगाएं। जल बचाना होगा, बच्चों का स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास करना होगा। विकास का पहिया रुकना नहीं चाहिए। इसके लिए सभी को संल्पित होना होगा। इसके साथ ही मौजूद लोगों को एक कार्य जनसेवा से करने के लिए प्रेरित किया। 

इंटरनेशनल एअरपोर्ट जिले के चापड़ा में बनेगा जहां नई टाऊनशिप आएगी। अलग-अलग औद्योगिक कलस्टर बनेंगे। फिल्म सिटी आ रही है। सचमुच में 10 साल की बात मैंने कही है देवास शहर देश का अदभुत शहर होगा। 



किसी ने दुराचार की घटना की तो फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा

उन्होनेंं कहा कि गड़बड़ कहीं हो तो अन्याय के खिलाफ लडऩा चाहिए, अगर दुष्ट दैत्यों और राक्षसों ने सज्जन शक्ति को सताया तो माँ का क्रोध उन पर ऐसा बरसा असुर समाप्त कर दिए गए। महिषासुर, शुंभ-निशुंभ, चंड-मुंड हो सब का वध माँ ने किया। उन्होनें कहा कि सरकार चलाने के नाते हमारा भी संकल्प है हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल है। जनता के लिए फूल से ज्यादा कोमल लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है हमारी सरकार। इसलिए मध्यप्रदेश पहला राज्य है जिसने तय किया अगर माँ, बहन, बेटी की कोई भी बेइजज्ती करेगा, मासूम के साथ कहीं दुराचार की घटना हुई तो आरोपी को सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। हम किसी किमत पर उसे नहीं छोड़ेंगे। दुष्टों के दलन का काम भाजपा की सरकार प्रदेश भर में कर रही है। माफिया, गड़बड़ करने वाले, लोगों की जमीन दबाने वाले, माँ बहनों का अपमान करने वाले मध्यप्रदेश की धरती छोड़ दें, अगर यहां गड़बड़ की तो किसी भी किमत पर हम छोडेंगे नहीं। यह अभियान हमारा लगातार जारी है। उन्होनें कहा कि 21 हजार एकड़ जमीन हमने माफियाओं से छुड़ाई है। उस जमीन पर गरीबों के लिए कॉलोनी बनाने का काम होगा। गरीबों को घर बनाकर हम वहां देंगे।



पैदल चुनरी यात्रा में शामिल हुए  

देवास नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शहर में स्थानीय विकास नगर क्षेत्र से ऐतिहासिक चुनरी यात्रा एबी रोड़ होते हुए माता टेकरी शंख द्वार तक निकाली गई। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। यात्रा मार्ग पर पैदल चलकर मुख्यमंत्री ने लोगों का उत्साह बढ़ाया हालांकि समय अधिक होने के चलते मुख्यमंत्री माता टेकरी नहीं पहुंचे। गौरव दिवस के अवसर पर शहर में इस प्रकार की चुनरी यात्रा पहली बार निकली जिसमें हजारों की संख्या में महिलाए कैसरिया साड़ी पहनकर शामिल हुए। चुनरी यात्रा का शहर में करीब 150 मंचों से जगह-जगह स्वागत किया गया। नवरात्रि के चलते कई मंचों से यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए फलाहार भी वितरित किया गया। चुनरी यात्रा से शहर का माहौल पुरा भक्तिमय हो गया। हर तरफ माता के जयकारे गुंजते रहे।



विकास कार्यो का 80 प्रतिशत विजन पूरा हो गया है : विधायक 

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर में देवास नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि आज हम सब देवास गौरव दिवस मना रहे है। देवास में विकास कार्य तेजी से हो रहे है। देवास जल्द ही नया इंदौर बनने वाला है। देवास प्रदेश का गौरव बनेगा। विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि देवास में कई विकास कार्य हो रहे है। हमने देवास के विकास के लिए 5 साल का विजन बनाया है। विकास कार्यो का 80 प्रतिशत विजन पूरा हो गया है। आने वाले समय में ये कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !