अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन
देवास। अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों के लिये बहुत उत्तम कार्यक्रम आयोजित किया। नृत्य, गीत व संगीत की त्रिवेणी बहाकर मिडिल कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का मन लुभा लिया। समारोह में शिक्षक दिवस पर देवास के सम्मानीय राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री देवकृष्ण व्यास जी को सम्मानित किया गया जिन्होने देवास ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया हैं,
एवं स्कूल के सभी शिक्षकगणों का सम्मान किया गया।शिक्षक बच्चों के चरित्र व भविष्य के निर्माता होते हैं। शिक्षक गुरु ब्रह्मा, विष्णु व महेश के समान होते हैं। इसीलिए अध्यापक सदैव आदर व सम्मान के योग्य होते हैं। इस बात को चरितार्थ करते हुए और अपनी संस्कृति का अनुपालन कर विद्यार्थियों ने पूरा समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जन्म नाट्य प्रस्तुति एवं गणेश वंदना से की गई। शिक्षको के लिए विशेष गीत भी प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि श्री देवकृष्ण व्यास जी ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. राधाकृष्णन जी के बारे में बताया। विद्यालय के संचालक श्री आशीष शर्मा ने भी विद्यार्थियों को शिक्षको का महत्व समझाया।
शिक्षकों को विद्यालय द्वारा कार्ड और स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्र - छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को गुलाब और भेंट देकर सम्मानित किया।
अंत में कक्षा 12वी के छात्र द्वारा सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया गया एवं शिक्षकों ने केक काटकर समारोह का समापन किया।
Comments
Post a Comment