स्टेंड फैन से कृषक को लगा विद्युत करंट, हुई मौत.......
पति को बचाने गई पत्नी आई करंट की चपेट में निजी अस्पताल में उपचारत
देवास। एक व्यक्ति को स्टेंड पंखे से घर पर ही करंट लग गया, जिन्हें बचाने में उनकी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद 108 एबुलेंस से व्यक्ति को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में शहर के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर विजयागंज मंडी थाने भेजा है। जहां पुलिस ने प्रकरण को जांच लिया है।
जानकारी के मुताबिक रामचंद्र राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिलावटी आगरोद रविवार रात करीब 11 बजे स्टेंड पंखा बंद होने पर उसे चालू करने गए जिस पर उन्हें अचानक पंखे से विद्युत करंट लगा और गिर गए रामचंद्र को गिरा देख इनकी पत्नी रेखाबाई उन्हें बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से लोग पहुंचे और इनके पौते अरुण को फोन से सूचना दी। जिस पर इनका पौता पास के गांव से सिलावटी पहुंचा और इनके लडक़े अंकेश राठौर जो ग्राम के सरपंच है, उन्हें सूचना दी। जिसके बाद रामचंद्र राठौर को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टर ने जांच कर रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। इनकी पत्नी रेखाबाई का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। मृतक रामचंद्र का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विजयागंज मंडी थाने पर भेजा है।
Comments
Post a Comment