भव्य चुनरी और कलश यात्रा में सांसद सोलंकी ने चढ़ाई मातारानी को चुनरी
देवास नगर गौरव दिवस के आयोजन में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। भव्य चुनरी यात्रा की चुनरियां मां चामुण्डा तथा माता तुलजा भवानी को चढ़ाई गई। चुनरी और कलश यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जनप्रतिनिधि तथा आमजन शामिल हुए। कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियन से शुरु हुई चुनरी यात्रा टेकरी मार्ग तक आई उसके आगे चुनरी यात्रा की चुनरी सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व टेकरी पर भव्यता के साथ पंहुचाई गई। इसके बाद दोनों मातारानी के पास चुनरी चढ़ाई गई। सांसद सोलंकी ने मां चामुंडा से आशीर्वाद प्राप्त कर चुनरी चढ़ाई और देशहित के लिए मनोकामना भी की।
Comments
Post a Comment