नगर में पहली बार संपन्न हुआ ब्यूटी कॉन्टेस्ट एवं सेमिनार !
मात मोर के गजेंद्र विश्वकर्मा ने जीता प्रथम पुरस्कार ...
हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया) नगर हाटपिपलिया में सखी ब्यूटी पार्लर के तत्वाधान में ब्यूटी कांपीटिशन का आयोजन किया गया । यह कांपीटिशन अपने आप में नगर का पहला कांपीटिशन था । जिसमें नगर हाटपिपलिया के अलावा अन्य कहीं शहरों जैसे इंदौर देवास उज्जैन आगर नसरुल्लागंज कन्नौद सोनकच्छ मात मोर सिरोलिया भवरासा आदि कई क्षेत्र से ब्यूटीशियन इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे । प्रतियोगिता का आयोजन नगर के एक निजी गार्डन में रखा गया । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे 12 बीपी से उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया इनमें से तीन बेस्ट ब्यूटीशियन को विजेता घोषित किया गया । यह ब्यूटी कांपीटिशन काफी रोचक एवं मजेदार रहा क्युकी जजों के लिए विजेताओं का फैसला करना इतना आसान नहीं था क्योंकि हर मेकअप आर्टिस्ट ने इस प्रतियोगिता के लिए काफी कड़ी मेहनत करके अपने ब्यूटी का प्रदर्शन किया । जिसमें से महात्माओं से पधारे गजेंद्र विश्वकर्मा नहीं बाजी मारते हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया और नसरुल्लागंज की मनीषा सोनी को द्वितीय पुरस्कार एवं हाटपिपलिया की रानी बरेडीया को तृतीय पुरस्कार से संतुष्ट होना पड़ा । अगर की संध्या सोनी एवं नसरुल्लागंज की विनीता पटेल ज्यूरी मेंबर के रूप में इस कांपीटिशन में उपस्थित हुए । साथ ही मेकअप आर्टिस्ट रिंकू भारती एवं कांपीटिशन के ऑर्गेनाइजर किरण जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे । कंपटीशन के साथ-साथ ब्यूटी सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें अरूणा नगर योगिता जायसवाल स्वाति जैन रीना पर एरिया आदि के द्वारा मेकअप प्रोडक्ट के स्टॉल भी लगाए गए जिसमें मुख्य रुप से हर्बल अंकराज प्रोडक्ट के स्टाल लगाए गए । उक्त कांपीटिशन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर हाटपिपलिया टीआई सज्जन सिंह मुकाती एवं नगर परिषद प्रमुख सीएमओ मनोज कुमार मोर्य उपस्थित हुए । संरक्षक के रूप में राज किशोर जायसवाल भी उपस्थित थे एवं साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनोज चौधरी ने भी मोबाइल के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित होते हुए सभी मातृ शक्तियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
Comments
Post a Comment