नानी के घर से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी बच्चों को ट्रक ने मारी टक्कर.......

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर किया चालक को गिरफ्तार, घायलों का प्राथमिक उपचार कर किया इंदौर रेफर



देवास। नानी के घर से बाइक पर सवार होकर लौट रहे पति-पत्नी व बच्चों को अंधगति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी घटना की सूचना मिलने पर घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। 



जानकारी के अनुसार नीतिन पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी सोयत हालमुकाम डकाच्या इंदौर रोड़ एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होनें बताया कि वह एक दिन पूर्व शनिवार को उनकी नानी के यहां तराना के समीप ग्राम नांदेड़ गए थे। वहां से बाइक पर उनके साथ पत्नी निधि शर्मा उम्र 30 वर्ष, बेटी हर्षिला उम्र 5 वर्ष, शिविका उम्र 2 वर्ष रविवार दोपहर में लौट रहे थे। 


इसी दरमियान मक्सी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक रेस्टोरेंट के समीप दिल्ली से नासिक की और अंधगति से जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीके 7657 ने बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूडी 4654 को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सभी को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक चालक सुखबीर पिता मोड़ सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मेहारी, मथुरा का ट्रक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में