खेत पर बनी तलाई में दोस्तों के साथ गया था नहाने, बालक की डूबने से हुई मौत
डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाई में मिला बालक
देवास। शासकीय योजना के अंतर्गत खेत में खोदी गई तलाई में दोस्तों के साथ एक बालक नहाने गया, जहां वह नहाते हुए गहरे पानी पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के दोस्तों ने उसके घर जाकर परिजनों को बताया तो वह लोग ग्रामीणों के साथ तलाई पर पहुंचे और उसे करीब डेढ़ घंटे तलाशने के बाद निकाला गया। जिसके परिजन शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार निखिल पिता नवीन चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम कडिय़ा जिला राजगढ़ वर्तमान निवासी भीलाखेड़ा तहसील बरोठा अपने दोस्तों के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे के दरमियान गांव में खेत पर बने शासकीय योजना के अंतर्गत तलाई में नहाने के लिए गया था। जहां नवीन नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया था। इसकी सूचना नवीन के दोस्तों ने उसके परिजनों को दी जिस पर परिजन तलाई पर पहुंचे जहां करीब डेढ़ घंटे तक उसे ढूंढा उसके बाद परिजन उसे देवास के निजी अस्पताल लेकर आए जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बरोठा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
नानाजी के घर पर रह रहा था
परिजनों ने बताया कि निखिल अपनी माँ के साथ करीब पांच वर्षों से नानाजी मांगीलाल सिसौदिया के यहां रह रहा था। वह यहीं रहकर शासकीय स्कूल में कक्षा 7 वीं में पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि इसकी एक बड़ी बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है।
Comments
Post a Comment